Friday, January 24, 2025

News

Get ready for Mr and Mrs 420 again

Punjabi Paltan Network | August 17, 2020 04:28 PM

कॉमेडी की रोलरकोस्टर राइड Mr and Mrs 420 फिल्म एक बार फिर से गुदगुदाने के लिए आ रही है। इस फिल्म का तीसरा पार्ट Mr and Mrs 420 again, अगले साल रिलीज़ होगा। नई फिल्म की जानकारी फिल्म से जुड़े एक्टर्स ने सोशल मीडिया पर शेयर की। यही एक सिरीज़ है जिसमें पंजाबी एक्टर्स फीमेल कैरेक्टर्स प्ले करते आ रहे हैं। पहले पार्ट में बिन्नू ढिल्लों और बब्बल राय फीमेल गैटअप में नज़र आए थे, और दूसरे पार्ट में जस्सी गिल और करमजीत अनमोल ने बेहतरीन फीमेल गैटअप लेकर ऑडियंस को खूब गुदगुदाया था। इस फिल्म के दोनों पार्ट क्षितिज चौधरी ने डायरेक्ट किए थे, और तीसरा भी वही करने जा रहे हैं। पहले पार्ट Mr and Mrs 420 को समीप कंग ने लिखा था, तो दूसरे पार्ट Mr and Mrs 420 returns का सक्रीनप्ले नरेश कथूरिया ने लिखा था। दोनों ही पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में कॉमेडी के दिग्गज हैं। Mr and Mrs 420 और Mr and Mrs 420 returns फिल्मों के डायलॉग्स ऑडियंस मुंह जुबानी जानती हैं और दोनों फिल्मों में सिचुएशनल कॉमेडी बेहतरीन थी, साथ ही कॉमिक टाइमिंग्स परफेक्ट थे। सबसे खास बात इस फिल्म की सिरीज़ की यही है कि जब भी मेल एक्टर्स फीमेल गैटअप में आए उन्होंने किसी भी तरह से फीमेल कैरेक्टर्स को अशलील नहीं लगने दिया और न ही चीप हरकतें की, जो कि कई बार मेल एक्टर्स फीमेल गैटअप लेकर कभी-कभी कर देते हैं। Mr and Mrs 420 कड़ी से जुड़े नए भाग का इंतेजार ऑडियंस बेसब्री से कर रही है। देखना यह है कि अब कौन सा मेल कैरेक्टर फीमेल गैटअप में हमें हंसाएगा।

Have something to say? Post your comment