Wednesday, April 09, 2025

Flash Back

Dil ki dhadkan badhaa dega "Kesari chapter 2" ka Trailer

दिलीप कुमार की पंजाबी वीडियो जब धर्मेंद्र ने की थी शेयर

धर्मेंद्र के बाद अब युवराज हंस ने भी शेयर की दिलीप कुमार की पंजाबी वीडियो

सरदूल सिकंदर के दस सुपरहिट गाने जो आज भी हैं हर एक की जुबान पर

यूट्यब और सोशल मीडिया के बिना भी रातों-रात कैसे स्टार बना जाता है, ये कोई सरदूल सिकंदर से सीखे। पिछले 30 सालों से सरदूल सिकंदर ने बहुत से हिट्स दिए। लिस्ट है ऐसे ही दस सुपरहिट गानों की।

हिमांशी खुराना जिस रिएलिटी शो की कंटस्टेंट थी, अब उसी शो की बनेंगी जज

Himanshi Khurana is all set to judge beauty contest

एक पर्ची ने बना दिया एक्ट्रेस

कॉस्टयूम डिजाइनिंग हो या एक्टिंग डॉली जब भी परदे पर उतरी, अपने हटकर काम के लिए कई अवॉर्ड अपने नाम किये।  बकौल डॉली, कॉलेज खत्म करने के बाद मेरे पास तीन विकल्प थे। एनएसडी, होटल मैनेजमेंट या एयर होस्टेस। बहुत असमंजस में थी तभी माँ ने कहा कि बाबाजी के सामने पर्चियां डाल जो निकलेगी उसी काम को चुन लेना। मैंने पर्ची उठाई तो उसमें एनएसडी लिखा हुआ था। बस यहीं से शुरू हो गया ये सफर।

जब हुआ था दिलजीत दोसांझ का डेब्यू

 लायन ऑफ़ पंजाब, 2011 में आई इस फिल्म से एक सुपर स्टार का जन्म हुआ था। यह दिलजीत दोसांझ की डेब्यू फिल्म थी। इससे पहले दिलजीत दोसांझ एक सिंगर के रूप में तो पॉपुलर हो चुके थे, पर कोई नहीं जानता था कि उनमें एक एक्टर भी छुपा हुआ हैं। यह फिल्म लोगों को काफी पसंद आई थी। 

कभी अतरो चतरो के नाम के कपड़े बिकते थे

गुत्थी, रिंकू  भाभी या फिर द कपिल शर्मा  शो की सपना कॉमेडी की दुनिया ऐसे किरदार जिनकी  कॉमेडी  का जादू  लोगों  के खूब सिर  चढ़ कर  बोला। मर्द से औरत बनकर एक नई तरह के किरदार रचना  लोगों  के लिए नयापन लेकर आया पर पंजाब में इसका आगाज़ बहुत पहले ही हो चुका था। अतरो - चतरो  पंजाबी कॉमेडी के ऐसे ब्रांड हैं जिन्होंने छोटे और बड़े दोनों पर्दो पर कॉमेडी को नए  मायने  दिए।