Friday, January 24, 2025

Flash Back

हिमांशी खुराना जिस रिएलिटी शो की कंटस्टेंट थी, अब उसी शो की बनेंगी जज

ज्योत्सना पंत श्रीवास्तव | January 21, 2021 12:01 PM

बिग बॉस 13 से सुर्खियों में छाने वाली हिमांशी खुराना अब एक टीवी रिएलिटी शो में बतौर जज नज़र आएंगी।

पंजाबी इंडस्ट्री की फेमस मॉडल, सिंगर हिमांशी खुराना को पीटीसी पंजाबी चैनल ने अपने रिएलिटी शो के लिए बतौर जज चुना है। इसके लिए उन्हें एक करोड़ रुपए का ऑफर मिला है। खास बात यह है कि इसी शो में हिमांशी ने 10 साल पहले बतौर कंटस्टेंट हिस्सा लिया था और इसके फाइनलिस्ट्स में से एक थीं।

इस बारे में हिमांशी ने बताया, ‘मिस पीटीसी पंजाबी 2021 की जज बनना एक नॉस्टेलजिक फीलिंग है। इस मंच पर मैं भी एक फाइनलिस्ट थी 2011 में। मैं उस अहसास से अच्छी तरह वाकिफ़ हूं, जब आप एक प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेते हो और आपके अंदर जो कुछ चल रहा होता है। मंच पर आकर खुद को सबके सामने अच्छी तरह रिप्रेजेंट करने का रोमांच, उस पल को सोचकर होने वाली नर्वसनेस और खुशी, सब कुछ बहुत अच्छी तरह याद है। इस बार भी वही सारी फीलिंग्स मुझे हो रही हैं, बस अंतर इतना है कि इस बार मैं कुर्सी के दूसरी तरफ बैठी रहूंगी। मैं उम्मीद करती हूं कि इस शो में एक कंटस्टेंट के तौर पर जो प्यार और सपोर्ट मिला, वैसे ही बतौर जज भी मैं लोगों का दिल जीत पाऊंगी।‘

एक्टिंग प्रोजेक्ट्स पर बात जारी

वे कुछ एक्टिंग प्रोजेक्ट्स पर भी विचार कर रही हैं। बकौल हिमांशी, ‘कुछ शॉर्ट फिल्मों, पंजाबी टीवी शो और हिंदी वेब सीरीज़ के प्रस्तावों पर मेरी बात चल रही है। मैं इस बात को लेकर क्लियर हूं कि स्क्रीन पर इंटीमेट सीन नहीं करूंगी। मैंने इसी वजह से कई प्रोजेक्ट्स को मना कर दिया है। आसिम रियाज और मैं एक बॉलीवुड प्रोजेक्ट साथ करने वाले थे, लेकिन कोरोना के कारण वह आगे बढ़ गया।‘

सूरमा बोले… जल्द होगा रिलीज़

हिमांशी एक मॉडल, रिएलिटी टीवी स्टार के साथ-साथ सिंगर भी हैं। 2020 में उनका गाया चर्चित गाना था- डिस्टेंस इन द ईयर 2020। इसे फैंस ने खूब प्यार दिया और इस गाने को यू-ट्यूब पर 7 मिलियन व्यूज़ मिले साथ ही यह ट्रेडिंग चार्टबस्टर रहा। इस साल भी वे नया गाना लेकर आ रही हैं,  सूरमा बोले। इसकी शूटिंग दुबई में हुई है और हिमांशी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इसके लुक की तस्वीर साझा की। उन्होंने एक इंटरव्यू में इस गाने को लेकर रोचक बातें बताईं। हिमांशी ने कहा, ‘सूरमा बोले… पहले से नहीं लिखा गया था। जब मैं डबिंग के लिए गई, तब ही इसके बोल लिखे गए। कंपोजिशन भी वहीं ऑनस्पॉट तैयार हुई और मैंने इसे गाया। इसका म्यूज़िक द किड ने दिया है, जिन्होंने पहले सिद्धू मूसेवाला और प्रेम के साथ कई हिट गाने दिए हैं। गाना लिखा है बंटी बैंस ने जो इंडस्ट्री में अपने काम के लिए जाने जाते हैं और मैंने भी उनके साथ पहले काम किया है। पहले हम गाने की शूटिंग पंजाब में ही करने वाले थे। अंतत: हमने पूरा ट्रैक दुबई में शूट किया, जो बहुत ही रोमांचक रहा। इस गाने में मेरा लुक भी एकदम अलग है, जिसे लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं। मुझे उम्मीद है, फैंस को ये लुक पंसद आएगा।‘

 

आसिम के ही साथ काम करूं, जरूरी नहीं

बिग बॉस 13 में आसिम रियाज़ और हिमांशी खुराना की मुलाकात हुई। शो के दौरान ही आसिम ने हिमांशी को अपने दिल की बात बता दी थी, लेकिन हिमांशी को प्यार का अहसास हुआ, शो से बाहर आने के बाद। तब से दोनों साथ हैं। उन्होंने साथ में कई म्यूजिक वीडियो और फोटोशूट किए हैं। 2020 में उनके चार गाने, ‘कल्ला सोहना नहीं’, ‘अफसोस करोगे’, ‘खयाल रख्या कर’ और ‘दिल को मैंने दी कसम’ … रिलीज़ हुए, जिन्हें फैंस ने खूब सराहा।

 ऑनस्क्रीन दोनों की जोड़ी फिर कब साथ आएगी, इस पर हिमांशी कहती हैं, ‘हमें साथ काम करने के कई ऑफर्स मिल रहे हैं लेकिन ऐसा नहीं है कि हम सिर्फ एक साथ ही काम करना चाहते हैं। हमारे रिश्ते में ऐसी कोई शर्त नहीं है। हम सोशल मीडिया के बारे में भी बात नहीं करते हैं। हां, हमें अपने फैंस के साथ अपने विचार शेयर करना जरूर अच्छा लगता है।‘

शादी की अभी जल्दी नहीं

कयास लग रहे थे कि आसिम और हिमांशी जल्द ही शादी कर सकते हैं। इस पर हिमांशी कहती हैं, ‘पहले लोगों को हमारे रिलेशनशिप पर शक था, अब ये सब बोल रहे हैं। हमें शादी की कोई जल्दी नहीं है। हम अभी अपने-अपने काम पर ध्यान दे रहे हैं और हर कदम पर एक-दूसरे के साथ हैं। हमारी कम्युनिटीज़ अलग हैं, धर्म अलग हैं। हमारे परिवार हम दोनों के लिए बहुत खुश हैं, लेकिन एक रिश्ते को समय देने की ज़रूरत होती है।‘

सोशल मीडिया पर भी दोनों एक-दूसरे की तस्वीरों पर अकसर कमेंट करते रहते हैं। कुछ समय पहले आसिम ने एक बीच पर अपनी शर्टलेस फोटो साझा की थी। फैंस ने जहां इसे खूब लाइक किया वहीं हिमांशी ने यहां चुटकी ले ली। उन्होंने इस तस्वीर में आसिम को इग्नोर करते हुए कमेंट करते हुए लिखा, ‘ओ बहुत प्यारे बच्चे’। यह कमेंट आसिम की तस्वीर के बैकग्राउंड में नज़र आ रहे बच्चों के लिए था।

Have something to say? Post your comment