Friday, January 24, 2025

Post Mortem (Music)

यूट्यूब पर जबरदस्त हिट हैं किसान आंदोलन पर बने ये 12 पंजाबी गाने

किसान आंदोलन पर कोई 250 से ज्यादा गाने हाल में बने हैं. कंवर ग्रेवाल से लेकर जैज़ी बी और गिप्पी ग्रेवाल तक ने किसानों के चर्चित आंदोलन पर गाने बनाए हैं.   चाहे किसानों के मसले के लिए इन गानों को सुनें या फिर महज एंटरटेनमेंट के लिए इन्हें देखें-सुनें, दोनों में ये कारगर हैं. ऐसे ही 12 गानों को हम यहां बता रहे हैं. 

After 3 years Parmish Verma directed a video for another artist

The combination of Parmish Verma and Shipra Goyal is Magic. 

Hilarious clash between Diljit Dosanjh and Alexa

 The video begins with Diljit professing his love to Amazon Alexa, his feelings change when Alexa unable to to play one of his songs.

Diljit Dosanjh’s 'G.O.A.T' is ready with 16 tracks

Diljit Dosanjh’s upcoming album 'G.O.A.T' is making news these days. The album will be releasing this month itself. Diljit Dosanjh is very excited to release his musical album. 

दीप मनी का नया गाना बारिश रिलीज

पंजाबी एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड दोनों को कई हिट सॉन्ग देने वाले दीप मनी एक बार फिर अपना नया गाना लेकर हाजिर हैं। यह गाना है बारिश।

Tarsem Jassar My Pride song showcases real heroes

इस सॉन्ग में खूबसूरत लड़कियां, महंगी कारें, हथियार या फिर फॉरन लोकेशन्स नहीं बल्कि रीयल लाइफ हीरोज़ को दिखाया गया है।

बेबे तेरा पुत्त और अब मां दी रोटी

थोड़े ही दिनों में दो गाने लेकर आए करमजीत अनमोल। बेबे तेरा पुत के बाद नया गाना मां दी रोटी मां और बेटे के प्यार पर है। 

Himanshi & Asim’s hit Jodi is back

बिग-बॉस-13 के लवबडर्स यानी हिमांशी खुराना और आसिम रियाज़ एक बार फिर से हाजिर हुए हैं सिंगर प्रीतइंदर के सॉन्ग ख्याल रखया कर... की वीडियो में।

Oscar- बिना लड़ाई-झगड़े और हथियार के गाया सिंगा ने पहली बार दोस्ती पर गीत

सिंगा ने अपने हमेशा के स्टाइल से हटकर अलग गीत गाया है ऑस्कर। दोस्ती, यारी, कॉलेज के दिनों को बयां करता है मस्ती से भरा यह गीत। लड़ाई-झगड़े और बदले के गीतों से निकलकर कुछ नया दिया है सिंगा ने ऑडियंस को। 

Mahiya- An emotional journey of a bride

रंजीत बावा ने इस बार अपने पुराने पैपी स्टाइल से बाहर निकलकर एक अलग एक्सपेरिमेंट किया है, जोकि थोड़ा इमोशनल है। एक दुल्हन कि बिदाई को काफी खूबसूरत शब्दों में इस गीत में पिरोया गया है। पहली बार रंजीत बावा का यह स्टाइल देखने के मिला है। काफी वक्त से रंजीत बावा अपने गीतों के साथ अच्छा एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं। इस गीत के जरिए अब इन्होंने इमोशनल सॉन्ग कैटेगरी में भी अपनी जगह बना ली है। 

स्ट्रेंजर नाल लव हो जाएगा

स्ट्रेंजर नाल लव हो गया, एक रोमांटिक गाना है और जिसे दिलजीत के साथ सिमर कौर ने गाया है। गाने में रूपी गिल के साथ उनकी केमिस्ट्री काफी जम रही है। यह गाना जितना अपीलिंग है उससे भी जानदार है इसका वीडिओ। अपने बाकी वीडिओ की तरह इसमें  भी दिलजीत पूरे स्वैग में नज़र आ रहे  हैं।

पंजाबी म्यूजिक के लिए बनना चाहिए सेंसर

पंजाबी  गाने  जहां अपनी  पॉपुलैरिटी के कारण हमेशा न्यूज़ में रहते हैं वहीं अश्लीलता के कारण भी। दारू, हथियार और  अश्लील व उकसाने वाली भाषा का प्रयोग पंजाबी गानों में  खुलकर होता है। इसकी  आलोचना तो हमेशा से होती रही है  पर इसके  लिए न तो  कोई  तय  सीमा  है  और  न  कोई रूल्स। सबको अपनी मर्ज़ी  से भाषा  का  प्रयोग  करने की खुली छूट है।  यही  वजह है कि इन गानों पर आज तक कोई रोक नहीं लगी।

बॉलीवुड एंट्री से पंजाबी म्यूजिक के साथ जुड़ जाते हैं करोड़ों फैंस

लगता है जल्दी ही पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री, हिंदी म्यूजिक इंडस्ट्री को पीछे  छोड़ देगी। एक वो टाइम था जब पंजाबी सिंगर्स का करियर जालन्धर दूरदर्शन का लिश्कारा प्रोग्राम डिसाइड करता था। जालन्धर दूरदर्शन से यूथ पॉप आइकन का मुकाम यू ट्यूब और रंगीन डाटा रेवोलुशन की देन है। डिजिटल रेवोलुशन से रातों-रात म्यूजिक सैंसेशन पैदा होते हैं और करोड़ों व्यूवर्स मोबाइल की एक क्लिक पर मिल जाते हैं।