Friday, January 24, 2025

Post Mortem (Music)

Mahiya- An emotional journey of a bride

February 22, 2020 01:30 PM

रंजीत बावा अपने गानों के साथ काफी एक्सपेरिमेंट आजकल कर रहे हैं। हाल ही में आया माहिया… सॉन्ग रंजीत ने काफी इमोशनल बनाया है। बात चाहे गीत के शब्दों की हो या फिर म्यूजिक की, आंखों में नमी गाना सुनकर आ ही जाती है। इससे गीत से पहले वैली तेरे पिंड दे…, और इम्प्रेस… सॉन्ग काफी पैपी नंबर रंजीत ने गाए थे। लेकिन इस बार रंजीत और उनकी टीम ने इमोशनल सॉन्ग ऑडियंस को दिया है। इस गीत का वीडियो भी काफी इमोशनल बनाया गया है। रंजीत बावा इमोशनल गानों से वैसे तो दूरी बनाकर रखते हैं, लेकिन इस बार माहिया गाकर इन्होंने इस कैटेगरी में भी अपनी जगह बना ली है। फिल्म का म्यूजिक बिरगी वीज़ ने दिया है, और बोल लवी टिब्बी के हैं। इस गीत को सुनकर किसी को अपनी बहन, किसी को अपनी बेटी और किसी को अपनी बीवी कि बिदाई जरूर याद आ जाएगी। लेकिन इस बार अपने पुराने स्टाइल से बाहर निकलकर रंजीत बावा ने एक अलग एक्सपेरिमेंट किया है, जो कुछ लोगों को पसंद आएगा, और कुछ को शायद नहीं।     

Have something to say? Post your comment