Friday, January 24, 2025

Post Mortem (Music)

Himanshi & Asim’s hit Jodi is back

पंजाबी पलटन नेटवर्क | June 10, 2020 02:29 PM
Himanshi Khurana & Asim Riaz in khyaal rakhya kar (Source-Himanshi Khurana Insta)

 बिग-बॉस-13 के लवबडर्स यानी हिमांशी खुराना और आसिम रियाज़ एक बार फिर से हाजिर हुए हैं सिंगर प्रीतइंदर के सॉन्ग ख्याल रखया कर की वीडियो में। इससे पहले दोनों नेहा कक्कड़ के पंजाबी सॉन्ग कल्ला ही सोहणा… में भी साथ दिख चुके हैं। हालांकि इस बार भी पूरी टीम वही है जो नेहा कक्कड़ के सॉन्ग कल्ला ही सोहणां… में थी, बस बदला है तो सिंगर। सॉन्ग को प्रोड्यूस किया है अंशुल गर्ग ने अपनी कंपनी देसी म्यूजिक फैक्ट्री की टीम के साथ। कल्ला ही सोहणां नई… सॉन्ग की तरह ही ख्याल रखेया कर… में हिमांशी और आसिम कि क्यूट कैमेस्ट्री स्क्रीन पर दिख रही है। हालांकि नेहा कक्कड़ के वीडियो में पहली बार साथ में दिखे आसिम और हिमांशी की एक्टिंग से उनके फैन्स थोड़े खफा थे, क्योंकि उन्हें दोनों की एक्टिंग थोड़ी बनावटी लगी। शायद इसी वजह से नए वीडियो में दोनों की परफॉर्मेंस बेहतर दिख रही है। हमेशा की तरह हिमांशी हर शॉट में खूबसूरत और आसिम अपने सिक्स पैक एब फ्लॉन्ट करते दिखे हैं। वीडियो और टीम को देखकर लगता है कि हिमांशी और आसिम ने प्रोड्यूसर अंशुल गर्ग, गीतकार बब्बू, डायरेक्टर गुरिंदर बावा और म्यूज़िक डायरेक्टर रजत नागपाल के साथ अपना कैंप बना लिया है। तभी तो इस पूरी टीम का साथ में यह दूसरा वीडियो है।      

Have something to say? Post your comment