Friday, January 24, 2025

Post Mortem (Music)

Oscar- बिना लड़ाई-झगड़े और हथियार के गाया सिंगा ने पहली बार दोस्ती पर गीत

March 05, 2020 03:03 PM

 पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के एंग्रीयंग मेन सिंगर सिंगा ने इस बार फैन्स को हैरान कर दिया अपने गीत ऑस्कर से। यार अनमुल्ले रिटर्न्स फिल्म के गीत ऑस्कर मिलु यारियां दा यारा नू फीलिंगा ग्रेट नी…. गीत में सिंगा ने अपने फेवरेट टॉपिक लड़ाई, झगड़े, हथियार, बंदूकें जैसे शब्द जो कि अकसर उनके गीतों में सुनने को मिल जाते हैं, इस बार दूर दूर तक इन शब्दों का कोई जिक्र नहीं, जोकि बहुत अच्छी बात है। हालांकि सिंगा काफी अच्छे रोमैंटिक गीत भी गाते हैं, लेकिन सिंगा कि पहचान उनके डॉन टाइप वाले गीतों से ज्यादा होती है।

इस बार पंजाबी फिल्म यार अनमुल्ले रिटर्न्स  के लिए गाया गीत ऑस्कर मस्ती से भरपूर और कॉलेज लाइफ को ऑडियंस के सामने रखता है। कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट्स इस गीत से खुद को जोड़ सकते हैं, और एंजॉय भी कर सकते हैं। हालांकि गीत में दो बार दारू का जिक्र हुआ है, जोकि टाला जा सकता था। बाकि के गीत के बोल और संगीत दोनों ही सिंगा के पिछले गीतों से डिफरेंट हैं, और अच्छे हैं। 

Have something to say? Post your comment