Friday, January 24, 2025

Blogvani

बॉलीवुड से हॉलीवुड तक नीरू बाजवा से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें

नीरू बाजवा ने कुछ दिन पहले ही अपने हॉलीवुड डैब्यू की खबर दी थी। वह एक नई उड़ान भरने को तैयार हैं। अब उनके नाम के साथ सिर्फ पॉलीवुड और बॉलीवुड नहीं हॉलीवुड भी जुड़ेगा। पिछले 17 सालों से पॉलीवुड का अहम हिस्सा बनीं रही नीरू बाजवा का यह सफर काफी दिलचस्प है।

हॉकी पर बनी पंजाबी फिल्में और उन्हें मिले अवॉर्ड जानिए

हॉकी की झलक लगभग हर पंजाबी फिल्म में दिखी है

पंजाबी फिल्म का ऐसा पोस्टर क्या कभी देखा है पहले?

अमरिंदर गिल ने कॉलेज में कभी भी पहला लेक्चर नहीं लगाया

The unkown facts of Amrinder Gill

B‌praak का सॉन्ग, Nawazuddin और Sunanda की एक्टिंग, Jaani के बोल पहली बार साथ में

Bpraak ke gaane me pheli baar dikhe Nawazuddin.

Rabb da radio-2 ने जीता बेस्ट पंजाबी फिल्म नेशनल अवॉर्ड, जानिए बाकी की पंजाबी फिल्में जो जीतीं थीं अवॉर्ड  

67वां नेशनल अवॉर्ड जीती पंजाबी फिल्म रब दा रेडियो 2

Neha kakkar ने #rubinav और Tony ने #jasly दोनों भाई-बहन ने चुनी बिग बॉस-14 की हिट जोड़ी

Rubina aur Abhinav pheli baar aae Neha kakkar ke song me

Women’s day पर जानिए बेस्ट पंजाबी women oriented फिल्में

Best punjabi women oriented movies available at OTT platfrom

सरदूल सिकंदर की जिंदगी से जुड़ीं अनकही बातें

Interesting facts related to Sardool Sikander

2021 में रिलीज होंगी एमी विर्क की ये बड़ी फिल्में

2021 को पंजाबी स्टार एमी विर्क का साल कहना गलत नहीं होगा। इस साल रिलीज होने वाली उनकी पंजाबी फिल्मों की लंबी लिस्ट है तो दो दमदार फिल्मों से वह बॉलीवुड में भी एंट्री कर रहे हैं।

बॉलीवुड बेब्स का मच रहा है पंजाबी वीडियोज़ में धमाल

पंजाबी म्यूजिक वीडियोज़ में लगातार दिख रहे हैं बॉलीवुड के फेमस चेहरे।

टॉप 10 पंजाबी सेलिब्रेटी कपल्स : जिनका प्यार है बेमिसाल

वेलेंटाइन पर बात करते हैं ऐसे ही पंजाबी सेलिब्रेटी कपल्स की जिनकी स्टोरीज किसी रोमांटिक फिल्म से कम नहीं। ये सिर्फ अपने काम नहीं बल्कि अपनी रीयल लाइफ लव स्टोरी के लिए भी मशहूर हैं।

 

जानिए हर बार अचानक क्यों बंद होता है कपिल शर्मा का शो

2013 में कपिल पहली बार अपना शो लेकर आए थे और तब से लेकर अब तक उनके शोज के साथ कई किस्से और कहानियां जुड़े। हर बार आकर छाना और फिर अचानक बंद हो जाना, जानते हैं कपिल के शो के पीछे की पूरी कहानी।

टीवी के टॉप चैन्लस पर छाया पंजाबी फीवर, सुखबीर, घुग्गी, हार्डी, सरगुन आए नज़र

Big boss 14 aur The kapil Sharma show me chaya punjabi fever

सलमान जिसके लिए रोए उस बिग बॉस कंटस्टेंट ने क्या बताया है?

Big Boss 14 contestant Jasmine Bhasin gets eliminated

2021 में आ रही हैं ये धमाकेदार पंजाबी फिल्में

और 2021 में बहुत सी पंजाबी मूवीज दर्शकों को एंटरटेनमेंट का फुल डोज देने के लिए तैयार हैं। कौन से सितारें चमकेंगे सिल्वर स्क्रीन पर, क्या होगी इनकी रिलीज डेट, आइए चर्चा करते हैं ऐसी ही फिल्मों पर।

पंजाबी फिल्मों में जयाप्रदा की एंट्री

Punjabi movies me entry le raha hai Bollywood ka famous chehra

Punjabi celebs who became Parents in 2020  

साल खत्म होने जा रहा है। आइए बात करते हैं, ऐसी ही सेलिब्रिटीज की जो अपनी गुड न्यूज को लेकर इस साल न्यूज में छाए रहे।  

मंगल कम रहा भारी फिर भी दिल से शुक्रिया

 कोरोना के डर से अभी भी लोग सावधानी बरत रहे हैं। फिल्म ने अब तक करीब 1 करोड़ 20 लाख का कारोबार किया है। वैसे फिल्म के एक्टर दिलजीत दोसांझ दशर्कों से मिले रिस्पॉन्स से खुश हैं।  

Punjabi Actresses who are Pillars of Pollywood

कई अहम किरदार होते हैं जो फिल्म को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं। ये हैं पंजाबी फिल्मों के मां, चाची, मामी, ताई और मासियों आदि के किरदार। पंजाबी फिल्मों में जान फूंकने वाले इन किरदारों की महत्वपूर्ण भूमिका है। 

Singers like Amrinder Gill, Sharry Maan launched their new song for farmers

Singers like Amrinder Gill, Sharry Maan, Sippy Gill release new songs for farmers.

Trolls target Ranjit Bawa for questioning in support of farmers

पंजाबी एक्टर-सिंगर रंजीत बावा किसानों के लिए आवाज उठाते रहे हैं। इसी बीच एक ट्वीट को लेकर रंजीत बावा को ट्रोलर्स के ट्रोल का शिकार होना पड़ा।

Get ready for new Punjabi Web series ‘Zila Sangrur’

Babbal Rai is all set to make debut in Punjabi web series Zila Sangrur. 

Stars come out to support the FARMERS

किसान के कड़े विरोध के साथ अब पंजाबी स्टार्स भी उनकी आवाज बुलंद करने के लिए सर्मथन में उतरे हैं। दिलजीत दोसांझ से लेकर एमी विर्क,  शैरी मान,  जैजी बैंस,  अमृत मान,  निशा बानो कई कलाकारों ने उनकी आवाज बने हैं। 

Jasmine showed the reality of our society in ‘Punjab de javak’

The bold and beautiful Jasmine reveals the truth of the society in 'Punjab de javak' song.

Diljit Dosanjh will be seen as pregnant man ?

शाद अली एक नई तरह की कॉमेडी पेश करने वाले हैं, दिलजीत इस फिल्म में एक प्रेग्नेंट आदमी का किरदार निभाएंगे। 

G.O.A.T-Diljit Dosanjh song, 3 weeks, 51 million views, 100 choreographies

तीन हफ्ते में ही G.O.A.T सॉन्ग पर 51 मिलीयन व्यूज़ हो चुके हैं और 100 से ज्यादा कोरियोग्राफी सोशल मिडीया पर छाई हुई है

Zee Punjabi stars wishing hope and positivity

Shehnaaz Gill or Mahira Sharma, the competition continues…

प्यार या पब्लिसिटी स्टंट

पंजाबी एक्ट्रेस और मॉडल शहनाज कौर गिल बिग बॉस13 शुरू होने से पहले सिर्फ पंजाबी इंडस्ट्री का एक नाम थी। लेकिन बिग बॉस 13 खत्म होते-होते छोटे परदे का एक जाना पहचाना चेहरा बन गई। अब उनकी एक बड़ी फैन फॉलोइंग है। 

ब्रिटेन की एशियाई मॉडल बिशम्बर दास पंजाबी फिल्मों में

पंजाबी फिल्म प्रोडूसर अब नए-नए चेहरों की तलाश में हैं और उन्हें स्क्रीन पर उतारकर प्रयोग कर रहे हैं। ऐसा ही एक नया चेहरा ब्रिटेन की एशियाई मॉडल बिशम्बर दास का है। पहले बिशम्बर को एक पंजाबी वीडिओ में देखा गया था। अब वह पंजाबी फिल्मों में दिखाई देंगी। 

मां-बेटी के रिश्ते पर पहली पंजाबी फिल्म बनी थी ‘दाणा पाणी’

न कॉमेडी, न एक्शन और न हीरो-हिरोइन का प्यार, न ही कोई बड़ा पंजाबी सिंगर… असल में यह वो चीजें हैं जिनके बगैर आज पंजाबी फिल्में नहीं बनती। लेकिन जिस फिल्म कि बात करने जा रहे हैं उसमें ऐसा कुछ नहीं है जो हर पंजाबी फिल्म में होता है। लीग से हटकर मां-बेटी के बेपनाह मोहब्बत को दिखाती है फिल्म दाणा-पाणी।

बेटा सो जा नहीं तो काले कच्छे वाले आ जाएंगे

पंजाबी सॉन्ग को लेकर क्यों भड़के थे सॉन्ग राइटर पर लाभ जंजुआ

एक बार मुम्बई में सॉन्ग रिकॉर्डिंग के दौरान स्टूडियो में मुझे सॉन्ग पढ़ने के लिए दिया गया। जब मैंने सॉन्ग पढ़ना शुरू किया तो उसमें लिखा था, मुंडे--मुंडियों।  जबकि पंजाबी में लड़कियों को कुड़ियों कहते हैं मुंडियों नहीं।  वो तो शुक्र है मुझे पंजाबी आती थी नहीं तो सोचो  क्या बनता उस गाने का। इस बात को मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा। 

पंजाबी सिनेमा में चमकते थिएटर के सितारे

सिंगिंग, मॉडलिंग, टीवी इंडस्ट्री और थिएटर से जुड़े लोग पंजाबी सिनेमा में अपनी किस्मत आजमाकर खूब शोहरत बटोर चुके हैं। एक समय वो भी था जब थिएटर जगत की  हस्तियां पंजाबी मूवीज के लीड रोल्स में दिखाई देती थी लेकिन धीरे-धीरे पंजाबी सिंगर्स का मूवीज पर एकाधिकार कायम हो गया। लेटेस्ट फिल्मों में भी थिएटर जगत से जुड़े आर्टिस्ट्स एंट्री कर रहे हैं और बेहतरीन अदाकारी से वाहवाही बटोर रहे हैं। 

बॉलीवुड विच पंजाब बोलदा

पंजाबी नंबर्स का हिंदी फिल्मों में ट्रेंड इतना बढ़ गया है कि इनके बिना बॉलीवुड फिल्में अधूरी लगती हैं। लेकिन सिर्फ ब्लॉक बस्टर्स सॉंग्स ही नहीं पंजाबी मुंडे भी बॉलीवुड की फिल्मों का अभिन्न अंग बन गए हैं।  हैंडसम सुपर सिंह दिलजीत दोसांझ ने जब से बॉलीवुड में एंट्री की है, पंजाबी हीरोज़ की डिमांड इंडस्ट्री में बढ़ी है।  कई और भी पंजाबी मुंडे एंट्री की कतार में हैं।

जल्द एंट्री करूँगा पंजाब और पंजाबी में

फेमस  म्यूजिक कंपोजर  और  डायरेक्टर इस्माइल दरबार खुद को दिल से पंजाबी  मानते  हैं और  कहते  हैं कि  पंजाबी  म्यूजिक  इंडस्ट्री मुझे हमेशा से ही बहुत अट्रैक्ट करती आई है। वह जल्द ही पंजाबी म्यूजिक  इंडस्ट्री में एंट्री करने बात करते हैं। पिछले दिनों हुई एक मुलाकात में उन्होंने पंजाबी इंडस्ट्री और इसमें कदम रखने  की तैयारी  को लेकर  बातें शेयर  की। 

यंगस्टर्स में पॉपुलर होती पंजाबी वेब सीरीज

पिछले कुछ समय में कई पंजाबी वेब सीरीज यू ट्यूब पर रिलीज़ की गई हैं जो खासकर यंगस्टर्स में काफी पॉपुलर हुई। इन वेब सीरीज़ का मकसद भी यूथ को अट्रैक्ट करना था। ये वेब सीरीज यंगस्टर्स की जिंदगी के कई पहलुओं को दिखती हैं। शायद इसीलिए यूथ इनको समझ पाया और इनसे जुड़ पाया। अमृतसर, जालन्धर, पंजाबी परिवेश, गेड़ी रूट, बुलेट, बढ़ी हुई दाढ़ी जैसे ट्रेंड्स और ट्विस्ट ने व्यूवर्स को खूब बांध कर रखा।

 

रीजनल रीमेक्स में पंजाबी तड़का

पंजाबी मूवीज की कॉमेडी का जादू मेकर्स को पॉलीवुड के रीजनल सिनेमा की ओर खींच रहा हैं। इसमें साउथ इंडियन फिल्में सबसे आगे रही हैं। साउथ इंडियन सिनेमा ने बॉलीवुड को कई हिट्स दी हैं। पर अब पंजाबी मूवीज की कॉमेडी का जादू मूवी मेकर्स को यहां के रीजनल सिनेमा की ओर खींच रहा है। हाल फिलहाल में कई पंजाबी फिल्मों को कॉपी करके इनका रीमेक किया गया है। 

पंजाबी एक्ट्रेस का टेली कनेक्शन

जो चेहरे प्राइम टाइम पर सबको टीवी स्क्रीन से बांधे रखते थे, आज पॉलीवुड की लाइफलाइन हैं। इनके बिना पंजाबी मूवीज को इमेजिन करना मुश्किल है। सरगुन  मेहता, सुरलीन चावला, संजीदा अली शेख, अदिति शर्मा, कविता कौशिक, पायल राजपूत, लवलीन कौर अगर पॉलीवुड आज इस मुकाम पर है तो इसमें इन एक्ट्रेसेज का बड़ा हाथ है। पॉलीवुड टीवी स्टार्स को एक अच्छा प्लेटफार्म दे रहा है। 

12