Friday, January 24, 2025

Blogvani

2021 में आ रही हैं ये धमाकेदार पंजाबी फिल्में

लवलीन धालीवाल | January 09, 2021 03:04 PM

2020 बाकी लोगों की तरह पंजाबी सिनेमा के लिए भी कठिन रहा। फैन्स इंतजार करते रहे पर लोगों को नई फिल्में देखने को नहीं मिली। अब हालात सामान्य हो रहे हैं तो इन मूवीज पर एक बार फिर जोर-शोर से काम शुरू हो गया है। और 2021 में बहुत सी पंजाबी मूवीज दर्शकों को एंटरटेनमेंट का फुल डोज देने के लिए तैयार हैं। कौन से सितारें चमकेंगे सिल्वर स्क्रीन पर, क्या होगी इनकी रिलीज डेट, आइए चर्चा करते हैं ऐसी ही फिल्मों पर।  

जोड़ी

दिलजीत दोसांझ और निमरत खैरा की फिल्म जोड़ी का इंतजार फैन्स एक साल से कर रहे हैं। फिल्म जून 2020 में रिलीज़ होने वाली थी पर कोरोनोवायरस के चलते डिले होती चली गई। अब यह फिल्म 2021 में रिलीज होने वाली है। हाल ही में दिलजीत ने सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ी एक नई तस्वीर भी साझा की। जिससे उम्मीद लगाई जा रही है कि फिल्म जल्दी ही रिलीज होगी। इस फिल्म की दो खासियत हैं, एक तो यह पीरियड ड्रामा फिल्म है जिसमें पुराने पंजाब की झलक दिखाई देगी। दूसरा, इस फिल्म से दिलजीत दोसांझ अपने प्रोडकशन हाउस से तौर प्रोड्यूसर डैब्यू कर रहे है।

पानी चे मदाणी

2021 की एक और दमदार फिल्म हो सकती पानी चे मदाणी। इस फिल्म का भी दो बातों को लेकर फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पहला, नीरू बाजवा अपने जुड़वां बच्चों के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं और साथ ही गिप्पी ग्रेवाल और नीरू बाजवा इस फिल्म से एक दशक के बाद एक साथ दिखाई देंगे। यह फिल्म पूरी तरह से तैयार है और 12 फरवरी, 2021 को इसकी रिलीज होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

किस्मत-2एम्मी विर्क और सरगुन मेहता यह जोड़ी पहले ही स्क्रीन पर अपना कमाल दिखा चुकी है। दोनों की कैमिस्ट्री खूब जमती है। किस्मत वन के बाद अब फैंस को बेसब्री से इंतजार है किस्मत-2 का। इस सदाबहार जोड़ी के साथ तानया भी इस फिल्म में होंगी। अभी तक  फिल्म की जारी की गई रिलीज डेट 2 अप्रैल 2021 है।

फट्‌टे डिंडे चक्क पंजाबी

पानी च मदाणी रिलीज होने के बाद जल्द ही गिप्पी ग्रेवाल और नीरू बाजवा एक और रोमांटिक कॉमेडी में दोबारा दिखाई देंगे। यह फिल्म है फट्‌टे डिंडे चक्क पंजाबी। मनोरंजन से भरूपूर यह फिल्म लंदन में शूट हुई है और फिल्म की रिलीज डेट 16 जुलाई 2021 रखी गई है।  

सौंकड़ सौंकड़ें

गिप्पी और नीरू की तरह एम्मी और सरगुन की जोड़ी भी इस साल स्क्रीन पर दोबारा दिखाई देगी। 2021 की सबसे प्रतीक्षित पंजाबी फिल्म है सौंकड़ सौंकड़ें। फिल्म में उनके साथ निमरत खैरा की एक्टिंग देखना मजेदार रहेगा। फिल्म अपनी पूरी तैयारी पर है और इस साल ही सिल्वर स्क्रीन पर दिखाई देगी।  

भूत जी

रोमेंटिक, कॉमेडी और एक्शन के बाद इस साल पंजाबी सिनेमा हॉरर-कॉमेडी लेकर आ रहा है। फिल्म का नाम है भूत जी।  हंसी के बादशाह समीप कंग यह फिल्म लेकर आ रहे हैं और पंजाबी फिल्मों के कॉमेडी किंग बिन्नू ढिल्लों इसमें होंगे। कॉमेडी और हॉरर का यह तड़का 11 जून 2021 को लगेगा।

मंजे बिस्तरे 3

मंजे बिस्तरे सीरिज की पहली दो फिल्में धमाकेदार रही और अब तीसरा धमाका 9 अप्रैल 2021 को होने वाला है। इसी दिन मंजे बिस्तरे का तीसरा पार्ट रिलीज़ होगा। यह फिल्म  राणा रणबीर ने लिखी है और हर बार की तरह गिप्पी ग्रेवाल ही इस मूवी की पूरी बागडोर संभालेंगे।

मूसा जट्ट

यदि आप मूसेवाले के प्रशंसक हैं तो आप भी उन्हें सिल्वर स्क्रीन पर देखना चाहेंगे।  सिद्धू मूसेवाला 'मूसा जट्ट' फिल्म लेकर आ रहे हैं जो 18 जून, 2021 को रिलीज़ करने की योजना है। इसके अलावा और भी कई फिल्में इस साल मनोरंजन का पिटारा लेकर हाजिर होंगी।

इसमें से काफी फिल्मों की रिलीज डेट अभी घोषित होनी बाकी है। जैसे गिप्पी ग्रेवाल की मां फिल्म मई में रिलीज होने की उम्मीद है तो उन्हीं के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म पोस्ती भी जल्द रिलीज होगी। एम्मी वर्क अपनी फिल्म पुआड़ा में जुटे हुए हैं तो बिन्नू ढिल्लों की पटाके पैंड़गे, काला शा काला 2 और गोल गप्पे जैसी कई फिल्में मनोरंजन का फुल पैक लेकर आने की तैयारी में हैं।  

Have something to say? Post your comment