Friday, January 24, 2025

Blogvani

सरदूल सिकंदर की जिंदगी से जुड़ीं अनकही बातें

प्रियंका चोपड़ा | February 24, 2021 10:20 PM

इक चरखा गली दे विच डा लेया… इस सूपरहिट गाने ने म्यूजिक इंडस्ट्री में धूम मचा दी थी, और इस गीत को गाने वाली आवाज़ थी सुरों के सिकंदर सरदूल सिकंदर की। पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री की बेहतरीन आवाज़ के मालिक सरदूल को न सिर्फ पंजाबी बल्कि बॉलीवुड भी हमेशा उनके गीतों के जरिए याद रखेगा।

Sardool Sikander’s Interesting facts

  • साल 1961 में 15 अगस्त को सरदूल का जन्म फतेहगड़ साहिब के खेरी नौध सिंह गांव में हुआ था।
  • सरदूल के पिता फेमस तबला प्लेयर सागर मस्ताना थे, वह संगीत में पटियाला घराना से थे।
  • साल 1993 में सिंगर-एक्टर अमर नूरी के साथ सरदूल की शादी हुई। कपल के दो बेटे हैं सारंग और आलाप सिकंदर, और दोनों ही म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं।
  • सरदूल सिकंदर को मिमक्री करने का बहुत शौक था, और सबसे ज्यादा मिमक्री वह गुरदास मान की करते थे।
  • सरदूल सिंकदर को कुछ वक्त पहले किडनी की प्रॉल्बम हो गई थी, और रिश्तेदारों ने दूरियां बना ली थीं, तब उनकी पत्नी अमर नूरी ने अपनी किडनी पति सरदूल को डोनेट की।
  • पत्नी अमर नूरी को सरदूल सिकंदर ने गाना लिखते-लिखते ही प्रपोज़ किया था। असल में अमर नूरी सरदूल सिकंदर के साथ डुएट गाने गाती थीं, तो अमर नूरी के बोल जब सरदूल लिख रहे थे तो उन्होंने गाना खत्म होने के बाद लिख दिया आई लव यू और कागज़ अमर नूरी को पकड़ा दिया।  
  • सरदूल और नूरी की जब शादी हुई तो डोली ले जाने के वक्त उन्हें शादी में एक भी ड्राइवर नहीं मिला क्योंकि सभी ड्राइवर ने ड्रिंक की हुई थी, और सभी ने गाड़ी चलाने के इंकार कर दिया था। जब वह अपने दोस्तों से मदद मांगने गए तो उन सभी ने भी मना दिया, आखिरकार सरदूल को खुद डोली की गाड़ी ड्राइव करके घर लानी पड़ी।
  • सरदूल सिकंदर ने विदेश के ज्यादातर शोज़ अपने पूरे परिवार के साथ ही किए हैं, क्योंकि पत्नी और उनकी परफॉर्मेंस ज्यादातर साथ में ही होती थी, तो दोनों बेटों को शोज़ साथ लेकर आते थे।
  • सरदूल की मानें तो अमेरिका में एक शो के दौरान जब उनकी बीवी को भी स्टेज पर बुलाया तो उनकी बीवी उस वक्त अपने बेटे का नैपी बदल रही थी, तो दूसरे आर्टिस्ट ने कहा की आप स्टेज पर जाओ, सरदूल और अमर नूरी दोनों स्टेज पर चले गए, पीछे से उस आर्टिस्ट को नैपी फेंकने जाना पड़ा तो उस वक्त सरदूल और अमर नूरी का बेटा अपने पेरेंट्स को स्टेज पर देख बिना नैपी के ही स्टेज पर आ गया।
  • गुरदास मान ने अपने एक लाइ‌व शो के दौरान सरदूल को अपने सामने खड़ा देखा तो उसी वक्त सरदूल को अपने पास बुला लिया, और ऑडियंस को कहा कि अब सरदूल गाएगा, क्योंकि सरदूल के सामने तो मैं भी नहीं गा सकता।
  • बब्बू मान को सरदूल सिकंदर ने एक स्टेज शो के दौरान अपने हाथ कहा था। उन्होंने कहा था कि बब्बू मान मेरे दोनों हाथों की तरह है। फिर उन्होंने बब्बू मान के साथ मस्ती करना शुरू कर दी, ऑडियंस को कहा कि देखो बब्बू मान मेरी पैंट खींच रहा है और मुझे गाने नहीं दे रहा।
  • जैजी बी के साथ भी सरदूल का एक गहरा रिश्ता रहा।  सरदूल को जैजी बी की सबसे खास बात लगती थी अपने पुराने घर और पिंड वालों के साथ रिश्ता बनाए रखना। वह कई बार जैजी बी के बुलाए जाने पर स्टेज शोज़ पर गए, क्योंकि जैजी बी को सरदूल कभी मना नहीं कर सकते थे।

Have something to say? Post your comment

Blogvani

बॉलीवुड से हॉलीवुड तक नीरू बाजवा से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें

हॉकी पर बनी पंजाबी फिल्में और उन्हें मिले अवॉर्ड जानिए

पंजाबी फिल्म का ऐसा पोस्टर क्या कभी देखा है पहले?

अमरिंदर गिल ने कॉलेज में कभी भी पहला लेक्चर नहीं लगाया

B‌praak का सॉन्ग, Nawazuddin और Sunanda की एक्टिंग, Jaani के बोल पहली बार साथ में

Rabb da radio-2 ने जीता बेस्ट पंजाबी फिल्म नेशनल अवॉर्ड, जानिए बाकी की पंजाबी फिल्में जो जीतीं थीं अवॉर्ड  

Neha kakkar ने #rubinav और Tony ने #jasly दोनों भाई-बहन ने चुनी बिग बॉस-14 की हिट जोड़ी

Women’s day पर जानिए बेस्ट पंजाबी women oriented फिल्में

2021 में रिलीज होंगी एमी विर्क की ये बड़ी फिल्में

बॉलीवुड बेब्स का मच रहा है पंजाबी वीडियोज़ में धमाल