Friday, January 24, 2025

Blogvani

बॉलीवुड बेब्स का मच रहा है पंजाबी वीडियोज़ में धमाल

प्रियंका चोपड़ा | February 16, 2021 02:38 PM

पंजाबी वीडियोज़ में अब बॉलीवुड एक्ट्रेसेस का दिखना आम हो गया है। पहले सिर्फ दिलजीत या गिप्पी ग्रेवाल की वीडियोज़ में पॉपुलर एक्ट्रेसेस के चेहरे चमकते थे। लेकिन अब लगता है कि बॉलीवुड के चेहरे पंजाबी म्यूजिक को काफी तव्वजो दे रहे हैं। इसकी वजह पंजाबी सॉन्ग की वर्ल्ड वाइड ऑडियंस और कुछ ही घंटों में मिलने वाले करोड़ों व्यूज़। शायद इसी वजह से कुछ वक्त से लगातार बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के फेमस चेहरे एक के बाद एक पंजाबी वीडियोज़ में अपनी जगह हना रहे हैं। 

इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम है गुरू रंधावा का, जिनके वीडियो में नूरा फतेही से लेकर नुशरत भरूचा तक बॉलीवुड की कई और फेमस चेहरे दिख चुके हैं। और जल्द ही अब गुरू के नए सॉन्ग में मृणाल दिखने वाली हैं। 

हाल ही में सिंगा का सॉन्ग तेरी लोड़ में उर्वषी राउतेला ने अपना जलवा बिखेरा है। सिंगा के साथ उर्वषी के यह पहला वीडियो है, हालंकि इससे पहले उर्वषी यो यो हनी सिंह के साथ लव डोज़  सॉन्ग कर चुकी हैं। काफी वक्त के बाद उर्वषी पंजाबी वीडियो में दिखी हैं।

इसके अलावा हाल ही में सिंगर जस मानक का सॉन्ग संइयां रिलीज़ हुआ है जिसमें संजिदा शेख फीचर हुई हैं। संजिदा कुछ वक्त पहले ही पंजाबी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ी हैं। 2019 में उनकी पहली पंजाबी फिल्म अश्के अमरिंदर गिल के साथ आई थी। और अब वह जस मानक के वीडियो में उनके साथ फीचर हुई हैं।

टीवी के डेली सोप के चेहरे भी हैं पॉपुलर

मिलिंद गाबा का सॉन्ग मैं इतनी सुंदर हूं में पटियाला बेब्स की अशनूर कौर फीचर हुई थीं, और सभी उनके ग्लैमरस लुक को देखकर इस सॉन्ग में हैरान रह गए थे। इसी तरह तू आशिकी सिरीयल की एक्ट्रेस जन्नत जुबैर मिलिंद गाबा के सॉन्ग जिंदगी दी पौड़ी से काफी फेमस हुईं। उसके बाद उन्होंने काफी पंजाबी सिंगर्स के साथ म्यूजिक वीडियो किए।

सोनू सूद भी दिखे

कुछ वक्त पहले ही सुनंदा शर्मा के सॉन्ग पागल नई होना में सोनू सूद फीचर हुए थे। यह सोनू सूद का दूसरा पंजाबी म्यूजिक वीडियो था। इससे पहले सोनू सूद सिंगर सुरजीत बिंदरखिया के सॉन्ग जट्‌ट दी पसंद में साल 2006 में फीचर हुए थे।      

Have something to say? Post your comment