तरसेम जस्सड़ और सिमी चहल की फिल्म रब दा रेडियो 2 ने नेशनल अवॉर्ड अपने नाम करवा लिया है। 67वां नेशनल अवॉर्ड अनाउंस होने के बाद फिल्म से जुड़े एक्टर्स काफी खुश हैं। रब द रेडियो साल 2017 में रिलीज़ हुई थी, उसके दो साल बाद इसका सेकंड पार्ट रब दा रेडियो 2 रिलीज़ हुई। फिल्म को मिले अवॉर्ड से सभी आर्टिस्ट को काफी खुशी मिली है। सिमी चहल ने अपने सोशल मिडिया पर आॉडियंस को थैंक्स कहा है।
एक्टर्स और डेयरेक्टर
फिल्म में तरसेम जस्सड़, सिमी चहल, बी एन शर्मा, निर्मल ऋषि, जगजीत संधु, शिवेंदर महल, सुनिता धीर ने अहम भूमिका निभाई है। फिल्म के दोनों पार्ट्स की कहानी जस ग्रेवाल ने लिखी है, और सेकंड पार्ट को शरन आर्ट ने डायरेक्ट किया है।
फिल्म की कहानी
रब दा रेडियो के दोनों ही पार्ट परिवार के बीच के रिश्तों की कहानी बयां करती है। रब दा रेडियो 2 की कहानी भी ऐसी है जहां एक भांजा अपनी मां की चाहत के लिए अपने मामा के घर जाता है, और बहन-भाई के टूट चुके रिश्ते को फिर से जोड़ने की कोशिश करता है। फिल्म में रिश्तों को सबसे ज्यादा तवज्जो दी है। आज के जमाने में जहां जमीन और पैसे के बंटवारे ने भाई-भाई के बीच भाई-बहन के बीच नफरत पैदा की है, उसी को सुलझाने की कोशिश इस फिल्म में की गई है। तरसेम अपने घर से यही सोच के निकलता है कि वह अपनी मां और उनके भाई के बीच आई दरार को अपने प्यार से मिटा देगा, और इसी के चलते उसे कितनी ही मुसीबतों का सामना करना पड़ता है, वह सब इस फिल्म में दिखाया गया है।
रब दा रेडियो 2 यूट्यूब पर देखी जा सकती है।
अब तक नेशनल अवॉर्ड जीत चुकीं पंजाबी फिल्मों की लिस्ट
- नानक नाम जहाज़ है
- मरही दा दीवा
- मैं मां पंजाब दी
- बाघी
- अन्ने घोड़े दा दान
- वारिस शाह-इश्क दा वारिस
- शहीद-ए-मोहब्बत बूटा सिंह
- चौथी कूट
- सतलुज दे कंडे
- जग्गा
- चन परदेसी
- कच्हरी
- पंजाब 1984
- हरजीता