Friday, January 24, 2025

Blogvani

Women’s day पर जानिए बेस्ट पंजाबी women oriented फिल्में

प्रियंका चोपड़ा | March 08, 2021 04:49 PM

पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री आज उस मुकाम पर पहुंच चुकी है जहां पर अकेली फिल्म का भार एक्ट्रेसेस के कंधो पर होता है। बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं आज की पंजाबी एक्ट्रेसेस। बता रहे हैं बेस्ट पंजाबी फिल्में जिसमें पूरा भार सिर्फ एक्ट्रेसेस के कंधो पर रहा और जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल भी मचाया साथ ही कई अवॉर्ड्स भी अपने नाम करवाए।

Guddiyan patole

साल 2019 में वुम्स डे यानी 8 मार्च के दिन यह फिल्म रिलीज़ हुई थी।सोनम बाजवा, निर्मल ऋषि और तान्या की फिल्म गुडियां पटोले के फिल्म की स्टोरी हो, डायलॉग्स हो, या फिर एक्टिंग सब कुछ परफेक्ट था। दो दोतियां विदेश से अपनी मां के पिंड में अपने परिवार से मिलने पहली बार पंजाब आती हैं। वहां बूढ़ी नानी के साथ उनकी नोक झोंक और प्यार ने ऑडियंस का दिल जीत लिया। रिलीज़ के पहले ही वीकएंड पर इस फिल्म ने 2.5 करोड़ का बिजनेस कर लिया था। Available at- Netflix

 

Ardab Mutiyaran

साल 2019 अक्टूबर में रिलीज़ हुई इस फिल्म में सोनम बाजवा का कैरेक्टर बब्बू बैंस पंजाब में बहुत फेमस हुआ। और सोनम पर बना सिद्दु मूसेलावा का सॉन्ग जट्‌टी जिउणे मोड़ वरगी… चार्ट बस्टर्स में टॉप पर रहा। फिल्म ने रिलीज़ होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दी। फिल्म की एक्ट्रेसेस सोनम बाजवा और मेहरीन पीरज़ादा ने इंडीपेंडेट वुमन का करिदार बखूबी निभाया। आज की मॉर्डन लड़कियां प्यार, शादी, ऑफिस, परिवार को कैसे बैलेंस करती है, यह सब इसमें हल्के फुल्के तरीके से बताया गया था।   Available at- Amazon Prime

 

Surkhi Bindi

साल 2019 में आई सरगुन मेहता की फिल्म सुरखी बिंदी की कहानी में न सिर्फ एक आम लड़की के सपने को पूरा करने के स्ट्रगल की कहानी है, बल्कि उसके सपने को पूरा करने में उसके पति के योगदान को भी खूबसूरती से दिखाया गया है। पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में ऐसी फिल्में बहुत कम हैं जिसमें हिरोइन के सपने को आगे रखा गया, और फिल्म पूरी तरह से पत्नी के सपने के ईद-गिर्द ही घूमी। फिल्म में सरगुन मेहता के पति बने गुरनाम भुल्लर ने फिल्म में खाना बनाने से लेकर झाड़ू लगाने तक, सब कुछ किया है सिर्फ अपनी पत्नी के सपने को पूरा करने के लिए।  Available at-ZEE5 

 

Channo

नीरू बाजवा की यह फिल्म साल 2016 में आई थी। और इसमें कोई बड़ा हीरो नहीं था। जिस वजह से फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं किया था, लेकिन फिल्म की कहानी और नीरू बाजवा की एक्टिंग को सभी ने बहुत पसंद किया। ऐसा पहली बार था कि फिल्म की कहानी महिला के कैरेक्टर को ध्यान में रखकर लिखी गई थी। फिल्म में नीरू प्रेगनेंसी के वक्त विदेश में गुम हुए अपने पति की खोज में निकल जाती है। सबसे इंट्रस्टिंग बात है कि उस वक्त नीरू बाजवा असल में ही प्रेगनेंट थीं, और उन्होंने फिल्म अपनी प्रेगनेंसी में ही पूरी की।    Available at- Youtube

 

Needhi singh

साल 2016 में रिलीज़ हुई फिल्म नीधी सिंघ एक थ्रिलर बेस्ड पंजाबी फिल्म थी, जिसमें कुलराज रंधाला ने एक ऐसी लड़की की भूमिका निभाई थी जो सच के लिए अपने पूरे गांव से अकेले लड़ने निकल गई, अकेले पूरे गांव से कुलराज कैसे अपने पर हुए जुल्म का बदला लेती है, यही इस फिल्म में दिखाया गया। इस फिल्म में बड़ा हीरो न होने की वजह से बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास जलवा नहीं दिखा पाई, लेकिन क्रिटिक्स की नजरों में इस फिल्म ने काफी वाहवाही बटोरी। Available at- Netflix

Have something to say? Post your comment

Blogvani

बॉलीवुड से हॉलीवुड तक नीरू बाजवा से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें

हॉकी पर बनी पंजाबी फिल्में और उन्हें मिले अवॉर्ड जानिए

पंजाबी फिल्म का ऐसा पोस्टर क्या कभी देखा है पहले?

अमरिंदर गिल ने कॉलेज में कभी भी पहला लेक्चर नहीं लगाया

B‌praak का सॉन्ग, Nawazuddin और Sunanda की एक्टिंग, Jaani के बोल पहली बार साथ में

Rabb da radio-2 ने जीता बेस्ट पंजाबी फिल्म नेशनल अवॉर्ड, जानिए बाकी की पंजाबी फिल्में जो जीतीं थीं अवॉर्ड  

Neha kakkar ने #rubinav और Tony ने #jasly दोनों भाई-बहन ने चुनी बिग बॉस-14 की हिट जोड़ी

सरदूल सिकंदर की जिंदगी से जुड़ीं अनकही बातें

2021 में रिलीज होंगी एमी विर्क की ये बड़ी फिल्में

बॉलीवुड बेब्स का मच रहा है पंजाबी वीडियोज़ में धमाल