हाल ही में सरकार ने फसलों की खरीद-फरोख्त को लेकर कुछ बदलाव किए हैं जिसका किसान कड़ा विरोध कर रहे हैं। किसानों का मानना है कि नए अधिनियम किसानों के पक्ष में नहीं हैं और इससे छोटे और सीमांत किसानों को भारी नुकसान होगा। किसान के कड़े विरोध के साथ अब पंजाबी स्टार्स भी उनकी आवाज बुलंद करने के लिए सर्मथन में उतरे हैं। दिलजीत दोसांझ से लेकर एमी विर्क, शैरी मान, जैजी बैंस, अमृत मान, निशा बानो कई कलाकारों ने सोशल मीडिया के जरिए किसानों की आवाज बनने की कोशिश की है। दिलजीत दोसांझ पहले ही अपनी पोस्ट के जरिए किसानों को उनका हक देने की बात कर चुके हैं। वह कहते हैं, अन्न दाता नाल धक्का ना करो जी, किसानां नूं बनदा हक हर हालत चे मिलना चाहिदा।
-अपनी पोस्ट शेयर करते हुए सोशल मीडिया हैंडल पर अमृत मान ने लिखते हैं, मैं विरोध करदा हां सुधार करन वाले काले कानून दा"
एमी विर्क तो अपनी पोस्ट के जरिए सभी को किसानों का साथ देने की गुजारिश कर चुके हैं। जैजी बी, शैरी मान, निशा बानो भी किसानों को स्पोर्ट कर चुके हैं।