Friday, January 24, 2025

Blogvani

G.O.A.T-Diljit Dosanjh song, 3 weeks, 51 million views, 100 choreographies

Punjabi Paltan Network | August 20, 2020 06:49 PM
G.O.A.T-Diljit Dosanjh song, 3 weeks, 51 million views, 100 choreographies

दिलीज दोसांझ का वैसे तो हर गाना कुछ ही दिनों में हिट हो जाता है। लेकिन इस बार उनकी नई एलबम G.O.A.T को हिट होने में कुछ ही घंटे लगे। अभी इस एलबम के पहले सॉन्ग को रिलीज़ हुए तीन हफ्ते ही हुए हैं, और पहले ही सॉन्ग पर लोगों की दीवानगी इस कदर है कि तीन हफ्ते में ही G.O.A.T सॉन्ग पर 51 मिलीयन व्यूज़ हो चुके हैं और 100 से ज्यादा कोरियोग्राफी सोशल मिडीया पर छाई हुई है। इन कोरियोग्राफी में देश-विदेश के लोग अपने स्टाइल का भांगड़ा दिखा रहे हैं। कहीं पर मां-बेटी का भांगड़ा है तो कहीं पर भाई-बहन घर की छत पर अपनी कोरियाग्राफी रिकॉर्ड कर रहे हैं। डांस स्कूल और फिटनेस क्लब में तो इस गाने पर झुंड में लोग नाच रहे हैं। एक वीडियो देखने जाओ तो 50 अगले वीडियो भी G.O.A.T पर कोरियोग्राफी की ही खुल जाते हैं। सीधी सी बात यह है कि G.O.A.T हर जगह नंबर वन पर चल रहा है फिर चाहे बात घर की करें, कार की या फिर मॉल की।

Have something to say? Post your comment