2021 को पंजाबी स्टार एमी विर्क का साल कहना गलत नहीं होगा। इस साल एमी विर्क न सिर्फ कई ब्लॉक बस्टर पंजाबी फिल्में लेकर आ रही है बल्कि बॉलीवुड में भी एंट्री कर रहे। इस साल रिलीज होने वाली उनकी पंजाबी फिल्मों की लंबी लिस्ट है तो दो दमदार फिल्मों से वह बॉलीवुड में भी एंट्री कर रहे हैं।
2021 में एमी विर्क की रिलीज होने वाली पहली फिल्म है पुआड़ा। करीब एक साल बाद लॉकडाउन खुलने के बाद कोई पंजाबी फिल्म रिलीज होगी और वह भी सोनम बाजवा और एमी विर्क की सुपरहिट जोड़ी के साथ। यह रोमेंटिक कॉमेडी फिल्म 21 मार्च को रिलीज होगी।
इस एमी विर्क ने पंजाबी फिल्मों में अपने दमदार किरदारों से जो जगह बनाई है, वह उनके लिए बॉलीवुड का टिकट साबित हुईं हैं। 2021 की बड़ी फिल्म 83 में वह बलविंदर सिंह के किरदार में नजर आएंगे। 1983 में इंग्लैंड में हुए विश्वकप में भारत की शानदार जीत पर बन रही इस फिल्म को कबीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं।
अजय देवगन की बहुचर्चित फिल्म भुज में एमी विर्क एक फाइटर पाइलट के किरदार में नजर आएंगे। यह उनकी दूसरी बॉलीवुड फिल्म होगी। यह फिल्म 1971 के भारत-पाक युद्ध् पर बनी है।
एम्मी विर्क और सरगुन मेहता की जोड़ी किस्मत के बाद उसके सिक्वल किस्मत-2 में दिखाई देगी। इस सदाबहार जोड़ी के साथ तानया भी इस फिल्म में होंगी। फिल्म की जारी की गई रिलीज डेट 2 अप्रैल 2021 है।
एम्मी और सरगुन की जोड़ी इस साल स्क्रीन पर दोबारा दिखाई देगी 2021 की सबसे प्रतीक्षित पंजाबी फिल्म है सौंकड़ सौंकड़ें में । फिल्म में उनके साथ निमरत खैरा की एक्टिंग देखना मजेदार रहेगा।
तानया के साथ भी एमी विर्क की जोड़ी भी काफी पसंद की जाती है। अब दोनों बाजरे दा सिट्टा लेकर आ रहे हैं। फिल्म इस साल के अंत तक रिलीज होगी।