पंजाबी नंबर्स का हिंदी फिल्मों में ट्रेंड इतना बढ़ गया है कि इनके बिना बॉलीवुड फिल्में अधूरी लगती हैं। लेकिन अब सिर्फ ब्लॉक बस्टर्स ही नहीं, पंजाबी मुंडे एक्टिंग से भी बॉलीवुड में झंडे गाढ़ रहे हैं। हैंडसम सुपर सिंह दलजीत दोसांझ की बॉलीवुड एंट्री के बाद सरदार लड़कों की इंडस्ट्री में डिमांड बढ़ी है। पॉलीवुड के कई चेहरों की हिंदी फिल्मों में एंट्री हो चुकी है। और कई अभी कतार में हैं।
उड़ता पंजाब के फिल्म फेयर या सूरमा , फिल्लौरी , अर्जुन पटियाला और अब गुड़ न्यूज़ से या फिर रियलिटी शो के जज बनकर दलजीत दोसांझ ने पंजाबियों की बॉलीवुड में अलग जगह बनाई है। जस्सी गिल की हैप्पी फिर भाग जाएगी ने अच्छी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की और वह खुद मानते हैं कि बॉलीवुड में अब पंजाबी इंडस्ट्री के चेहरों की डिमांड बढ़ गई है।
इससे पहले गिप्पी ग्रेवाल ने 2015 में सेकंडहैंड हसबैंड फिल्म से हिंदी फिल्मों में एंट्री की। पर पहचान उन्हें सरदार लुक्स से मिली। लखनऊ सेंट्रल फिल्म में वह फरहान अख्तर के साथ नज़र आये थे। बिन्नू ढिल्लों भी धरम पाजी के साथ यमला पगला दीवाना फिर से फिल्म से बॉलीवुड में एंट्री कर चुके हैं। इस लिस्ट में अगला नाम एमी विर्क का जुड़ने वाला है। एमी विर्क ने पंजाबी फिल्मों में अपने दमदार किरदारों से जो जगह बनाई है, वह उनके लिए बॉलीवुड का टिकट साबित हुईं हैं। 2020 में रिलीज़ होने वाली बड़ी फिल्म 83 में बलविंदर सिंह के किरदार के लिए एमी विर्क नज़र आएंगे। 1983 में इंग्लैंड में हुए विश्वकप में भारत की शानदार जीत पर बन रही इस फिल्म को कबीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं। इससे पहले दलजीत दोसांझ भी सूरमा स्पोर्ट्स बायोपिक में काफी तारीफ बटोर चुके हैं।