Friday, November 29, 2024

Blogvani

अमरिंदर गिल ने कॉलेज में कभी भी पहला लेक्चर नहीं लगाया

प्रियंका चोपड़ा | May 11, 2021 03:08 PM
Amrinder Gill at shoot with punjabi paltan journalist

अमरिंदर गिल के जन्मदिन पर उनकी कुछ अनकही बातें जानें। इनमें उनकी पर्सनल, प्रफेशनल और कॉलेज लाइफ की कुछ मजेदार बातें शामिल हैं।

  • अमरिंदर को सोशल मीडिया से दूर ही रहना पसंद है।
  • खाली वक्त में परिवार के साथ वक्त बिताते हैं।
  • कम बोलना और पार्टियों से दूरी बनाकर रखते हैं।
  • फिल्मों को प्रमोट करने के लिए इंटरव्यू नहीं देते, क्योंकि इन्हें अपने काम में कोई न कोई कमी दिख जाती है।
  • सिंगिंग इनके दिल के सबसे करीब है, उसके बाद एक्टिंग और शोज़ की बारी आती है।
  • कॉलेज के यूथ फेस्टिवल के दौरान गायकी की तरफ पहली बार इनका रुझान बढ़ा।
  • कॉलेज में साइंस के स्टूडेंट रह चुके हैं।
  • यूथ फेस्टिवल में भांगड़ा की टीम, थिएटर ग्रुप और सिंगिंग टीम के मेंबर रहे।
  • कॉलेज टाइम में पहला लेक्चर हमेशा मिस हो जाता था, वजह नींद।
  • साल 1999 में जालंधर दूरदर्शन के लिए न्यू ईयर प्रोग्राम में पहली बार गाया।
  • गुरदास मान के सबसे बड़े फैन हैं, उनकी एक्टिंग और गयकी से काफी कुछ सीखा है।
  • बॉलीवुड में श्रेया घोषाल की आवाज़ इन्हें बहुत पसंद है।
  • दिलदारियां सॉन्ग लाइफ का टर्निंग पॉइंट रहा, इसी सॉन्ग की शूटिंग के लिए वह पहली बार यूके गए थे।
  • इन्हें चल मेरा पुत फिल्म बनाने में सबसे ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
  • चल मेरा पुत फिल्म की शूटिंग के दौरान पुतले सीन को शूट करते वक्त विदेशी असल में पैसे डाल जाते थे, और एक दिन का 100 से 150 पॉन्ड इसी वजह से बन जाता था।

Have something to say? Post your comment