Friday, January 24, 2025

Blogvani

Shehnaaz Gill or Mahira Sharma, the competition continues…

Punjabi Paltan Network | July 22, 2020 07:39 PM
Shehnaaz Gill or Mahira Sharma, competition continues...

बिग बॉस 13 में शहनाज़ गिल और माहीरा शर्मा की हर रोज़ होतीं कैटफाइट कौन भुला सकता है। बिग बॉस के घर में दोनों के बीच कंपीटिशन अकसर चलता रहता था। अब शो तो खत्म हो गया है लेकिन दोनों के बीच का कंपीटिशन लगता है अभी भी चल रहा है। बस फर्क है की अब शो में कंपीटिशन नहीं नहीं, शहनाज़ और माहीरा के बीच कंपीटिशन ऑनस्क्रीन दिखने लगा है। शो खत्म होने के बाद दोनों को म्यूजिक वीडियोज़ में मॉडलिंग ऑफर काफी मिले और दोनों ने की भी। अगर शहनाज़ का वीडियो सिद्धार्थ शुक्ला के साथ रिलीज होता था, तो माहीरा का पारस छाबड़ा के साथ। पंजाबी सिंगर्स के साथ तो दोनों ने बिग बॉस खत्म होने के बाद ही काम करना शुरू कर दिया था। खास बात तो यह है कि दोनों के गाने हमेशा आस-पास ही रिलीज़ होते। और इस बार तो सिर्फ एक दिन के फर्क में ही दोनों स्क्रीन पर एक-दूसरे को टक्कर देने के लिए सामने आईं। लगता है इन दोनों के बीच का कंपीटिशन अभी लंबा चलने वाला है, लेकिन इसमें फायदा ऑडियंस का ही हो रहा है।

बिग बॉस-13 खत्म होने पर-

10th March- माहीरा शर्मा और उनके फेवरेट जोड़ीदार पारस छाबड़ा का बारिश सॉन्ग रिलीज़ हुआ जिसे सोनू कक्कड़ और निखिल डीसूज़ा ने गाया था।

24th March- शहनाज़ गिल का वीडियो उनके फेवरेट जोड़ीदार सिद्धार्थ शुक्ला के साथ दर्शन रावल का सॉन्ग भुला दूंगा रिलीज़ हुआ।

लॉकडाउन के वक्त­-

12th May - शहनाज़ गिल ने सिंगर जस्सी गिल का सॉन्ग सॉरी किया, जिसमें शूटिंग के शॉट्स घर पर लिए गए, बाकी के गाने में शहनाज़ की फोटोज़ इस्तेमाल हुई।

3rd July- माहीरा शर्मा ने लॉकडाउन के वक्त मीट ब्रदर्स का सॉन्ग हैशटैग लव सोनिए किया, जिसे सिंगर पीयूष मेहरोलिया ने गाया है। इस सॉन्ग की शूटिंग भी लॉकडाउन की वजह से घर के अंदर ही हुई।

लॉकडाउन खुलने के बाद-

17th July- शहनाज़ गिल ने टोनी कक्कड़ के सॉन्ग कुर्ता-पजामा में अपने ग्लैमरस स्टाइल से सभी को इंप्रेस किया।  

18th July- माहीरा शर्मा ने सिंगर निक के सॉन्ग होश में फैन्स को इमोशनल किया। 


 

Have something to say? Post your comment