जब से किसान आंदोलन शुरू हुआ है पंजाबी एक्टर-सिंगर रंजीत बावा किसानों के लिए आवाज उठाते रहे हैं। वह खुद एक किसान के बेटे हैं और किसानों के हक के लिए हमेशा बात करते हैं। हाल ही में उन्होंने एक्टर और गुरूदासपुर से सांसद सनी देओल को ट्वीट करके उनसे किसानों के हक में आगे आने को कहा था और ये भी प्रश्न उठाया था कि किसानों के मुद्दे पर सनी देओल चुप क्यों हैं।
इसी बीच कंगना रनौत के एक ट्वीट को लेकर खलबली मची और रंजीत बावा को ट्रोलर्स के ट्रोल का शिकार होना पड़ा।
दरअसल कंगना रनौत ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने कहा था- प्रधानमंत्री जी कोई सो रहा हो उसे जगाया जा सकता है, जिसे ग़लतफ़हमी हो उसे समझाया जा सकता है मगर जो सोने की एक्टिंग करे, नासमझने की एक्टिंग करे उसे आपके समझाने से क्या फ़र्क़ पड़ेगा? ये वही आतंकी हैं CAA से एक भी इंसान की सिटिज़ेन्शिप नहीं गयी मगर इन्होंने ख़ून की नदियाँ बहा दी.
इस पर रंजीत बावा ने पूछा कि मैडम आप किसानों के बारे में कह रहे हैं या फिर कौन हैं ये आतंकवादी वो तो नहीं जो अपने हक मांग रहे हैं रोड्स पर आकर।
इस ट्वीट के बाद बहुत से लोगों ने रंजीत बावा को ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा - “वह किसानों के बारे में बिल्कुल नहीं कह रही हैं। पहले पढ़ों। एक अन्य ने ट्वीट में लिखा गया - '' भाई आप तो पागल हैं, कुछ भी समझ रहे हो। इसी तरह के कई ट्विट्स का उन्हें सामना करना पड़ा।