पंजाब में रहकर अपनी आवाज़ का जादू बॉलीवुड तक चलाने वाले सिंगर लाभ जंजुआ कई बार भड़के बॉलीवुड के सॉन्ग राइटर्स पर, वजह राइटर्स का शब्दों पर ध्यान न देना…
मुंडेया तो बचके रहीं से लेकर लंदन ठुमकदा… सॉन्ग तक का सफर पंजाबी सिंगर लाभ जंजुआ का बेहतरीन रहा। 57 वर्षीय सिंगर लाभ जंजुआ ने जब साल 2015 में अचानक से इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए तो पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्रूी के साथ साथ बॉलीवुड भी गहरे सदमे में चला गया। लाभ ने सिर्फ पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री नहीं बल्कि बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को भी कई सूपर हिट सॉन्ग दिए। फिल्म क्वीन के सॉन्ग लंदन ठुमकदा का हैंगोवर तो आज भी बरकरार है। हिंदी फिल्मों में पैपी और डांसिंग पंजाबी सॉन्गस से इन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई थी। लाभ पंजाब के खन्ना शहर में अपने परिवार के साथ रहते थे, और सॉन्ग रिकॉर्डिंग के लिए मुंबई जाते रहते थे। उन्हें हिंदी म्यूजिक इंडस्ट्री से हमेशा से सिर्फ एक शिकायत थी कि इस इंडस्ट्री में अच्छे पंजाबी सॉन्ग राइटर्स नहीं हैं।
लाभ जंजुआ से हुई एक मुलाकात के दौरान उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े अपने अनुभव शेयर किए थे। उस दौरान उन्होंने अपना एक एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया था- मैं मुंबई में हिंदी फिल्म सॉन्ग कि रिकॉर्डिंग के लिए अकसर जाता रहता था, एक बार मुंबई में एक हिंदी फिल्म के लिए पंजाबी सॉन्ग रिकॉर्ड करने के लिए मुझे बुलाया। रिकॉर्डिंग स्टूडियो में मुझे सॉन्ग पढ़ने के लिए दिया गया। जब मैंने उसे पढ़ा तो लिखा हुआ था मुंडे-मुंडियो। मैं हैरान रह गया कि देखकर कि सॉन्ग में गलत पंजाबी शब्द इस्तेमाल हुआ है। सॉन्ग राइटर ने लड़कियों को पंजाबी में मुंडियों लिखा हुआ था, जबकि पंजाबी में लड़कियों को कुड़ियां कहते हैं। वो तो शुक्र है मुझे पंजाबी आती थी और मैंने यह गलती सुधार दी। सोच लें जिसे पंजाबी न आती होती और वो यह गाना गा देता तो क्या होता। यह वाक्या लाभ जंजुआ कभी न भूल पाए और इस अनुभव के बाद उन्होंने अपने गाने रिकॉर्डिंग से पहले पंजाब मंगवाने शुरू कर दिए। ताकि पंजाबी में अगर कोई गलती हो तो वह उसे पहले ही ठीक कर लें।
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में पंजाबी सॉन्ग्स को मिली सफलता से वह बहुत खुश होते थे और बोलते थे कि आज कोई भी फिल्म पंजाबी सॉन्ग के बगैर पूरी नहीं होती। लोगों में पंजाबी सॉन्ग के प्रति प्यार बना रहे इसके लिए अच्छे सॉन्ग राइटर्स की इंडस्ट्री को बहुत जरूरत है।
पंजाबी और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को लाभ जंजुआ कि कमी हर पल खलेगी।
Famous songs of Labh Janjua
- London thumkda
- Mundeya toh bach ke rahi
- Dance pe chance maar le
- Pyaar karke pachtaya
- Soni de nakhre shone lagde
- Jee karda vi jee karda
- Dil kare Chu che