अपनी आवाज़ उठाने का एक जरिया है गीत, यह बात पंजाबी सिंगर्स ने साबित कर दी है। पंजाब में किसानों के हक के लिए जो लड़ाई सरकार के साथ चल रही है, उस कड़ी में एक अलग मोड़ लाए हैं कुछ पंजाबी सिंगर्स। उन्होंने अपनी बात अपने नए सॉन्ग के जरिए बताई है। अमरिंदर गिल, शैरी मान, सिप्पी गिल, एली मांगट, हैपी रायकोटी, आर नैत, हर्फ चीमा, जस बाजवा जैसे सिंगर्स ने इस माहौल को ध्यान में रखकर नए सॉन्ग पिछले दिनों रिलीज़ किए हैं, जिसमें खेत, किसान, सरकार जैसे टॉपिक्स लिए गए हैं। सभी ने अपनी बात अलग ढंग से कही है, किसी ने गुस्से के जरिए तो किसी ने मोहब्बत से। लेकिन बात सभी की एक ही है कि किसानों को उनका हक मिलना चाहिए।
अमरिंदर गिल के सॉन्ग सूरजां वाले… में एमी विर्क एक किसान बने दिखे और निम्रत खैरा एमी की पत्नी जिसे हर पल अपने पति की चिंता लगी रहती है। वीडियो काफी इमोशनल है जिसमें दिखाया है कि निम्रत डर की वजह से घर की दीवार पर टंगी बंदूक को ट्रंक में छुपा कर रख देती है, ताकि उसका पति इस टेंशन भरे माहौल में कुछ अनहोनी न कर दे। सिंगर शैरी मान और सिप्पी गिल के नई वीडियो में धरना प्रदर्शन की फोटोज़ ली गई हैं। सिंगर आर नैत, जस बाजवा और हर्फ चीमा ने आंदोलन की ही फोटोज़ को वीडियो का रूप दिया है। हैपी रायकोटी ने अपनी वीडियो में दिखाया कि अपने किसान पिता की खराब हालत देखकर कॉलेज में पढ़ने वाला युवा सब कुछ बीच में छोड़कर पिता के साथ खेती में जुट जाता है। शब्दों का हेर-फेर हर सिंगर ने अलग तरीके से किया है, किसी ने कहा कि बात किसानों की मान लो, नहीं तो किसान हथियार उठा लेगा, तो किसी ने कहा कि किसानो के इस हाल का भूगतान दिल्ली करेगी।
List of singers who launched new songs for farmers-
- Amrinder Gill- Soorjan Wale
- Sharry Maan- Circumstances
- Happy Raikoti- Kheti
- Sippy Gill- Aashq Mitti De
- Elly Mangat- Baghi Kisan
- R Nait- Delhi-A
- Harf Cheema- Sarkare
- Jass Bajwa- Jatta takda hoja