Friday, January 24, 2025

Blogvani

Neha kakkar ने #rubinav और Tony ने #jasly दोनों भाई-बहन ने चुनी बिग बॉस-14 की हिट जोड़ी

प्रियंका चोपड़ा | March 18, 2021 05:52 PM

बिग बॉस-14 की हिट जोड़ियों का फीवर ही ऐसा है कि शो खत्म होने के बाद भी स्क्रीन पर शो के चेहरे छाए हुए हैं। इनमें सबसे खास है सीजन 14 की जोड़ियां, और उसमें भी सबसे ऊपर है अभिनव और बिग बॉस-14 की विनर रुबीना की जोड़ी। इंट्रस्टिंग बात तो यह है कि बॉलीवुड की फेमस म्यूजिकल भाई-बहन की जोड़ी नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ ने भी अपने नए गानों के लिए बिग बॉस-14 की जोड़ियां रुबीना-अभिनव और जैसमीन-अली को चुना। कहना गलत नहीं होगा कि भाई-बहन की जोड़ी मौके पर चौका मार ही देती है। 

टोनी ने लिया #sidnaaz के बाद #Jasly

टोनी कक्कड़ पहले भी अपने सॉन्ग शोना-शोना के लिए बिग बॉस-13 की जोड़ी सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल को ले चुके हैं। और अब कुछ दिनों पहले आए टोनी कक्कड़ के नए सॉन्ग तेरा सूट में जैसमीन के साथ अली गोनी दिखे। बिग बॉस-14 में अली गोनी और जैसमीन की कैमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आई थी, इसी वजह से शो खत्म होने के बाद दोनों को टोनी कक्कड़ ने अपनी वीडियो में ले लिया और #jasly के फैन्स खुश हो गए।

नेहा के साथ रुबीना और अभिनव का मेल

वैसे तो नेहा कक्कड़ ज्यादातर अपने सभी सॉन्ग में खुद ही परफॉर्म करती हैं। लेकिन इस बार नेहा ने खुद की जोड़ी न बनाते हुए बिग बॉस की फेमस जोड़ी रुबीना और अभिनव को अपने सॉन्ग में लिया है। नेहा के नए सॉन्ग मरजानेया में रुबीना और अभिनव की जोड़ी बिग बॉस खत्म होने के बाद पहली बार स्क्रीन पर दिखी है। रुबीना और अभिनव साथ में पहली बार किसी पंजाबी वीडियो में साथ आए हैं। नेहा कक्कड़ और रुबीना-अभिनव का फीवर ही लोगों पर ऐसा है कि इस सॉन्ग को रिलीज़ होते ही मिलियन्स व्यूज़ मिल गए। 

Have something to say? Post your comment