Friday, January 24, 2025

Blogvani

B‌praak का सॉन्ग, Nawazuddin और Sunanda की एक्टिंग, Jaani के बोल पहली बार साथ में

पंजाबी पलटन नेटवर्क | March 27, 2021 02:57 PM

बारिश की जाए… बीप्राक के नए सॉन्ग में इस बार चेहरा है नवाजुद्दीन सिद्दकी का। बीप्राक और जानी की हिट जोड़ी इस बार एक नया तड़का लेकर आई है। नवाजुद्दीन पहली बार किसी सिंगल में नजर आ रहे हैं। साथ में हैं पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री की डीवा सुनंदा शर्मा। बुलेट ता रखिए पटाके पौंण नूं, और मम्मी नू पसंद नहीं तू जैसे हिट गाने की सिंगर सुनंदा शर्मा के साथ नवाजुद्दीन भी पहली बार साथ में दिखे हैं। म्यूजिक वीडियो को डायरेक्ट किया है अरविंदर खैरा ने। तो इस बार बीप्राक के सॉन्ग में बहुत कुछ पहली बार हो रहा है। सुनंदा शर्मा खुद एक सिंगर और एक्टर हैं, लेकिन इस बार सुंनदा सिर्फ एक्टिंग करती दिख रही हैं। इससे पहले सुंनदा दिलजीत दोसांझ के साथ सज्जन सिंह रंगरूट फिल्म में दिख चुकी हैं। और कई बॉलीवुड की फिल्मों में प्लेबैक कर चुकी हैं।

बीप्राक और जानी इससे पहले दोनों की जोड़ी का सॉन्ग filhaal चार्टबस्टर में शामिल हो चुका है। बारिश की जाए के राइटर जानी का नाम बहुत से हिट सॉन्ग से जुड़ा है, इनकी लिस्ट बहुत लंबी है लेकिन कुछ टॉप के सॉन्ग हैं तितलियां वरगा, मुझे छोड़ के जो तुन जाओगे, मैनु जुत्ती लैदे सोणेया, मैनु पता बस लारे आ, हाय नी तेरा कोका कोका, निकले करंट। 

Have something to say? Post your comment