Friday, January 24, 2025

Blogvani

रीजनल रीमेक्स में पंजाबी तड़का

लवलीन धालीवाल | May 22, 2020 02:36 PM

पॉलीवुड मूवीज की कॉमेडी का जादू मेकर्स को पॉलीवुड के रीजनल सिनेमा की ओर खींच रहा हैं रीमेक में साउथ इंडियन फिल्में सबसे आगे रही हैं. साउथ इंडियन सिनेमा ने बॉलीवुड को कई हिट्स दी हैं. पर अब पॉलीवुड मूवीज की कॉमेडी का जादू मेकर्स को पॉलीवुड के रीजनल सिनेमा की ओर खींच रहा हैं. हाल फिलहाल में पॉलीवुड की कई फिल्मों को कॉपी किया गया है. यह कहना गलत नहीं होगा कि रीमेक का ट्रेंड अब पॉलीवुड में भी ट्रांसफर हो रहा है.

 

पंजाबी सिनेमा की ब्लॉक बस्टर फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा' का रीमेक कई भाषाओं में हुआ. तेलगु में यह एडो रकम आडो रकम नाम से बनी और वहां पर काफी पॉपुलर हुई. फिर इसे तेलगु से हिंदी में हाइपर नाम से डब किया गया। आजकल हिंदी मूवीज चैनल्स पर अक्सर दिखाई देती है और दर्शकों को हंसा हंसा कर लोटपोट करती है. फिल्म का उड़िया और बंगाली रीमेक भी हो चुका है और लोगों को काफी पसंद आया।

 

 

पॉलीवुड की हिस्ट्री क्रिएटर फिल्म जट्ट एंड जूलियट वन और टू दोनों का रीमेक बंगाली में हो चुका है. जट्ट एंड जूलियट वन बंगाली बाबू इंग्लिश मेम के नाम से बनी और जट्ट एंड जूलियट टू  इंस्पेक्टर नॉटी के नाम से. इस फिल्म के तेलगु  में अधिकार खरीदें हैं, फिल्म मेकर वासु मेंथेना ने. उम्मीद जताई जा  रही  है  कि वह जल्द ही इस फिल्म का रीमेक करेंगे। हिंदी में जट्ट एंड जूलियट बनने की चर्चा गर्म रही,   पहले चर्चा थी कि सलमान खान इसका रीमेक अपने दोस्त के बेटे जहीर को साथ लेकर करेंगे। फिर इसके अधिकार हिमेश रेशमिया ने खरीद लिए.

 

फिल्म सिंह वर्सेज़ कौर का रीमेक कई भाषाओं में हुआ. कन्नड़ में बनाने वाली यह पहली पंजाबी फिल्म थी. बंगाली में यह रोमियो वर्सेज़ जूलिएट नाम से बनी और पॉपुलर भी हुई. अब तेलगु में इसको बनाने के अधिकार खरीदें हैं मेकर डी रामानायडू। कॉमेडी में पंजाबी फिल्मों का कोई तोड़ नहीं, शायद इसी वजह से पॉलीवुड फिल्मों का रीमेक हो रहा है.

Have something to say? Post your comment