Friday, January 24, 2025

Blogvani

मंगल कम रहा भारी फिर भी दिल से शुक्रिया

Punjabi Paltan Network | November 18, 2020 02:58 PM

लंबे ब्रेक के बाद सिनेमाघरों के दोबारा खुलने पर रिलीज़ हुई फिल्म सूरज पे मंगल भारी को दर्शकों का मिला जुला रिस्पांस मिल रहा है। कोविड -19 लॉकडाउन के आठ महीने बाद बॉलीवुड की पहली फिल्म रिलीज़ हुई।  कई ट्रेंड पंडितों  का अनुमान था कि फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा पर अनुमान के विपरीत रिस्पॉन्स कुछ खास नहीं रहा। क्योंकि कोरोना के डर से अभी भी लोग सावधानी बरत रहे हैं। फिल्म ने अब तक करीब 1 करोड़ 20 लाख का कारोबार किया है। वैसे फिल्म के एक्टर दिलजीत दोसांझ दशर्कों से मिले रिस्पॉन्स से खुश हैं क्योंकि कम से कम लोग घर से बाहर तो निकले। उन्होंने  सोशल मीडिया पर फिल्म देखने के लिए लोगों का शुक्रिया अदा किया जो इस महामारी के बावजूद फिल्म देखने पहुंचे। हाल ही में दिलजीत दोसांझ ने सराहना करते हुए ट्विट किया, "कोरोना में लोग फैमिली के साथ फिल्म देखने आ रहे हैं। बहुत बड़ी बात है और दिल से शुक्रिया है। मैं कोई बहुत बड़ा कलाकार नहीं पर अपना पार्ट निभा रहा हूं। गौरतलब है कि दिलजीत दोसांझ ने इस फिल्म के लिए मराठी सीखी थी।

हालांकि लोगों का मानना है कि अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है, ऐसे में सिनेमाघरों में जाकर फिल्में देखना सही नहीं है। एक्टर आमिर खान अपनी बेटी इरा खान के साथ यह फिल्म देखने पहुंचे। फिल्म देखने जाने से पहले आमिर खान ने फैन्स को ट्वीट कर जानकारी दी कि वह फिल्म ‘सूरज पे मंगल भारी’ देखने जा रहे हैं और लंबे वक्‍त बाद बड़े स्‍क्रीन का अनुभव लेने का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।  इस ट्वीट पर लोगों ने जमकर कॉमेंट्स किए कि अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ ऐसे में मूवीज देखने जाना सेफ नहीं।

Have something to say? Post your comment