Friday, January 24, 2025

Blogvani

सलमान जिसके लिए रोए उस बिग बॉस कंटस्टेंट ने क्या बताया है?

ज्योत्सना पंत श्रीवास्तव | January 13, 2021 01:11 PM

पिछले हफ्ते बिग बॉस के घर से बाहर हुईं इस प्रतिभागी ने बताया कि क्यों उनका दिल टूटा और वे कब करेंगी शादी…

विवादों से घिरे रहने वाले टीवी रियलिटी शो बिग बॉस का यह 14वां सीजन है और अब तक के इतिहास में यह संभवत: पहला मौका था, जब सलमान खान की आंखों में आंसू थे, वह भी किसी कंटस्टेंट के बाहर होने पर। जी हां, यहां बात हो रही है जैस्मिन भसीन की, जो घर से बाहर आकर भी लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। अब उन्होंने अपने बाहर होने, सलमान के रोने, अली गोनी के साथ रिश्ते और बिग बॉस में वापस जाने को लेकर बातें की हैं।

जैस्मिन ने अपने फैंस के लिए ट्विटर पर एक #AskJasmine सेशन रखा जिसमें फैंस ने उनसे कई सवाल किए। यह हैशटैग टॉप ट्रेंड रहा,  जिस पर लगभग 1.05 लाख ट्वीट हुए। इसी दौरान एक यूजर ने पूछा, 'आपके एलिमिनेशन ने हमें रुला दिया था। भले ही आप बिग बॉस नहीं जीत पाईं,  लेकिन सलमान सर के रोने के बाद इससे बड़ी कोई जीत नहीं थी। बिग बॉस के इतिहास में सलमान सर कभी किसी के लिए रोए नहीं हैं,  आप भाग्यशाली हैं।' जवाब में जैस्मिन ने लिखा, 'आप सब का प्यार ही मेरी जीत है। मेरे मन में सलमान सर के लिए बहुत प्यार और सम्मान है। उन्होंने मुझे हमेशा एक बच्चे की तरह ट्रीट किया। उन्होंने मुझे इस तरह समझा,  जैसा घर में किसी ने नहीं समझा। उनकी आंखों में आंसू देखकर मेरा दिल टूट गया।'

बिग बॉस में वापसी-

जैस्मिन से एक यूजर ने पूछा, 'मैम क्या आप बिग बॉस के घर में वापसी करेंगी?' इस पर उन्होंने लिखा, 'यह सबसे ज्यादा पूछा गया सवाल है। अगर मेकर्स मुझे वापस बुला लेंगे,  तो मैं आप लोगों के लिए वापस जाऊंगी। मैं देख पा रही हूं कि आप सभी मुझे दिल से चाहते हैं,  इसलिए हां,  मैं सिर्फ अपने फैंस के लिए ऐसा करूंगी।'

अली से शादी करूंगी

जैस्मिन और अली गोनी का रिश्ता जगजाहिर है। जैस्मिन के घर से बाहर होने की घोषणा होते ही अली बुरी तरह टूट गए। एविक्शन के बाद सलमान खान और इन दोनों के रोने की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। अब जैस्मिन ने स्पष्ट कर दिया है कि वे अली के साथ शादी के लिए तैयार हैं। बकौल जैस्मिन, 'हां,  मैं प्यार में हूं,  यह बहुत खूबसूरत अहसास है और मुझे इसी साल शादी करने में भी कोई दिक्कत नहीं है। मेरे पैरेंट्स भी मेरे साथ हैं। एक बार अली बाहर आ जाए तो हम उनके पैरेंट्स से मिलकर उनकी राय जानेंगे। मैं उनसे कुछेक बार मिल चुकी हूं,  लेकिन पहले हम सिर्फ दोस्त थे। एक बार वे हमारे रिश्ते को मंजूरी दे दें तो फिर मैं इंतजार नहीं करूंगी। मैं शादी कर लूंगी। मैं जानती हूं मेरे लिए वो खास अली ही है।' जैस्मिन ने यह भी साफ किया कि उनके पैरेंट्स को अली और उनके रिश्ते से कोई ऐतराज़ नहीं है। बिग बॉस के घर में जब जैस्मिन थीं, तब उनके पैरेंट्स उनसे मिलने आए थे और उन्हें अली के बजाय उनके खेल पर ध्यान देने के लिए कहा था। तबसे कयास लग रहे थे कि जैस्मिन के माता-पिता को अली पसंद नहीं हैं।

बिग बॉस से सीधे भारती के घर

इधर,  घर से बाहर निकलते हुए अपने भारी मन को हल्का करने जैस्मिन पहुंची अपनी खास दोस्त कॉमेडियन भारती सिंह के घर। उन्होंने कहा, 'जब मैं घर से बाहर निकल रही थी तो मेरे दिमाग में बहुत सारे विचार चल रहे थे। मैं बहुत दुखी थी। भारती और हर्ष मेरा सपोर्ट सिस्टम हैं। उनके साथ रहकर मैंने बहुत हल्का महसूस किया। फिर मैंने छोले-भटूरे खाए और मटन बिरियानी भी।'

फैंस चाहते हैं जैस्मिन की वापसी

जैस्मिन के शो से बाहर होने के बाद से ही उनके फैंस लगातार उनको घर में वापस लाने की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर #BringJasminBhasinBack चल रहा है। इसे लेकर 2.8 मिलियन लोगों ने ट्वीट किया और यह ट्विटर पर टॉप ट्रेंड करता रहा।

Have something to say? Post your comment