Friday, November 29, 2024

Blogvani

Punjabi celebs who became Parents in 2020  

पंजाबी पलटन नेटवर्क | December 28, 2020 04:04 PM

 

2020 बाकी सालों से काफी अलग रहा लेकिन इस महामारी के बीच कई पंजाबी सेलिब्रेटी किड्स का आगमन हुआ। इस साल कई पंजाबी सेलेब्स ने अपनी पेरेंटहुड की जर्नी की शुरुआत की। साल खत्म होने जा रहा है। आइए बात करते हैं, ऐसी ही सेलिब्रिटीज की जो अपनी गुड न्यूज को लेकर इस साल न्यूज में छाए रहे।  

 

नीरू बाजवा की जुड़वां बेटियां और लेबर रूम स्टोरी

इस साल की शुरुआत नीरू बाजवा की जुड़वां बेटियों के जन्म से हुई। वह अपनी प्रेगनेंसी के दिनों से ही खूब चर्चा में रही थी और फिर 22 फरवरी, 2020 को नीरू ने अकिरा और आलिया को जन्म दिया। 2020 में उनकी मदरहुड की जर्नी सोशल मीडिया पर छाई रही। दरअसल कई लोगों ने नीरू की प्रेंगनेसी पर सवाल उठाए कि वह प्रेगनेंट नहीं हुई बल्कि सरोगेसी से मां बनी थी। इसका जवाब देने के लिए नीरू अपने जुड़वां बच्चों की डिलीवरी की झलक दिखाने इंस्टाग्राम हैंडल से अपने लेबर रूम में ले गईं। वहां उन्होंने अपनी लेडीज़ पार्टी की झलक भी दिखाई। नीरू अपनी तीनों बेटियों के साथ बहुत खुश हैं और बिजी भी।

 

नीरूअपनी बेटियों के वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं। उन्होंने मदर्स डे पर आनया, आलिया और अकिरा का दिलचस्प वीडियो शेयर किया था। और कैप्शन में लिखा "मेरी सबसे पसंदीदा भूमिका # मम्मा । फिलहाल नीरू अपनी मदरहुड तो पूरा एंजॉय करने के साथ अपनी आने वाली फिल्मों में भी पूरी तरह से व्यस्त हैं।

जूनियर युवराज हंस की एंट्री

हंसराज हंस के बेटे पंजाबी एक्टर और सिंगर युवराज हंस भी मई 2020 में पिता बनें। उनकी शादी एक्ट्रेस मानसी शर्मा से हुई है। आजकल दोनों अपनी पेरेंटहुड बखूबी एंजॉय कर रहे हैं और बेबी हंस के स्पेशल मोमेंट्स कैप्चर करके फैंस के साथ शेयर करना नहीं भूलते। उन्होंने बेटे का नाम रिदान रखा है।

 

बी प्राक अब प्राउड फादर हैं

फेमस सिंगर बी प्राक के लिए भी कोरोना काल नई खुशियां लेकर आया।  वे पापा बन गए। 16 जुलाई को उनकी पत्नी मीरा ने एक बेटे को जन्म दिया। अपने बेटे का नाम उन्होंने अदाब रखा है। 

 

 

जन्म से लेकर नामकरण तक अपने बेटे से जुड़ी हर जानकारी बी प्राक सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं और अपने फैन्स को अपने बेटे से रूबरू भी करवाते रहते हैं।   

 

 

 

  लवलीन कौर दिया बेटे को जन्म

सूबेदार जोगिंदर सिंह फेम लवलीन कौर भी इस साल मां बनी। फरवरी 2020 को उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया। उन्होंने बेटे का नाम रॉयस रखा है।  साथ निभाना साथिया सीरियल में हिस्सा लेने के बाद लवलीन हर घर में पहचानी जाने लगी थी। फिर उन्होंने पंजाबी फिल्मों में कदम रखा। उन्होंने साउथ इंडियन बिजनेस मैन कौशिक कृष्णामूर्ति से शादी की थी।

 

 

 कपिल शर्मा दोबारा पिता बनने को तैयार 

पंजाबी कॉमेडियन कपिल शर्मा भी किसी न किसी वजह से खबरों में बने रहते हैं। इस साल भी वह खबरों में रहे अपने दोबारा पिता बनने की खबरों के कारण। खबरों के अनुसार यह नया मेहमान जनवरी 2021 में आने वाला है। कपिल शर्मा 10 दिसंबर 2019 को पहली बार पिता बने थे। उनकी बेटी इनाया हाल ही में एक साल की हुईं हैं। और अब वह जल्द ही बड़ी बहन बनने वाली हैं। पिछले साल भी कपिल शर्मा अपने पहली आर पिता बनने की खबरों से चर्चा में रहे थे और इस साल वह दोबारा पिता बनने के लिए खबरों में हैं। फिलहाल कपिल शर्मा इन दिनों एक और वजह से खबरों में हैं वह है उनकी आने वाले वेबसीरिज।

 

 

 

Have something to say? Post your comment