पंजाबी फिल्मों के लीड एक्ट्रेस और एक्ट्रेसेज तो हमेशा चर्चा में रहते हैं लेकिन और भी कई अहम किरदार होते हैं जो फिल्म को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं। ये हैं पंजाबी फिल्मों के मां, चाची, मामी, ताई और मासियों आदि के किरदार। पंजाबी फिल्मों में जान फूंकने वाले इन किरदारों की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है। इन अदाकाराओं की लंबी लिस्ट है जो पॉलीवुड में दादी, मां, बुआ आदि के किरदारों में नजर आती हैं। निर्मल ऋषि, अनिता देवगन, जतिंदर कौर, रुपिंदर रूपी, अनीता मीत ऐसे कई चेहरे हैं जिन्होंने अपने अभिनय के जादू बरकरार रखा है।
निर्मल ऋषि
ये पंजाबी सिनेमा का ऐसा चेहरा हैं जिनके लिए खास तौर पर भूमिकाएं लिखी जाती हैं। किरदार चाहे किसी भी तरह का हो पर फिल्म में जान यही फूंकती हैं। किसी भी फिल्म को ये अकेले हिट बनाने की क्षमता रखती हैं और पंजाबी सिनेमा की सबसे मस्त अदाकारा हैं। इनकी शुरुआती दौर की फिल्म लौंग दा लिश्कारा 1983 में आई थी। और इनका गुलाबो मासी का किरदार काफी फेमस हुआ। इससे पहले थिएटर से अपने करियर की शुरुआत की। और तब से लेकर अब तक इन्होंने अपनी छाप छोड़नी जारी रखी है। आजकल ज्यादातर दादी के किरदार में नजर आती हैं।
अनीता देवगन
दिलजीत दोसांझ की मां का किरदार कोई दिलजीत की तरह ही चुलबुले तरीके से निभा सकता है तो वह है अनीता देवगन। मां के रोल में नजर आने वाली यह पंजाबी सिनेमा की पंसदीदा अदाकारा हैं। इन्होंने पुरानी मां की छवि से हटकर चुलबुली मां की छवि पेश की है। छड़ा, जट्ट एंड जूलियट वन एंड टू जैसी फिल्मों में इनका निभाया किरदार लोगों को काफी पसंद आया। इन्होंने भी थिएटर से करियर की शुरुआत की और दूरदर्शन पर भी काफी काम किया।
गुरप्रीत भंगू
गुरप्रीत भंगू पंजाबी सिनेमा ऐसी एक्ट्रेस हैं जिनकी लिस्ट में नेशनल अवॉर्ड विनर फिल्म भी शामिल हैं। इनकी फिल्म हरजीता नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी है। निक्का जैलदार, अरदास, हरजीता, छड़ा जैसी कई हिट फिल्में और अपने खास अभिनय कला के कारण इनकी पंजाबी फिल्मों में खास मांग रहती हैं। ज्यादातर फिल्मों में चाची, ताई के किरदार में नजर आई हैं। इन्होंने भी थिएटर से करियर की शुरुआत की। बीच में बच्चों के कारण ब्रेक लिया, फिर 1996 से दोबारा लौटी। और आज तक अपने पैशन को जारी रखा हुआ है।
सीमा कौशल
सीमा कौशल पंजाबी फिल्मों का ऐसा चेहरा हैं जो हिंदी फिल्मों में भी नज़र आई। हिट फिल्म सूरमा और लव शव ते चिकन खुराना में सीमा कौशल ने मां का किरदार निभाया था। पंजाबी सिनेमा में उन्हें खूब प्यार मिला। उन्हें पंजाबी सिनेमा की बुआ कहा जाए तो गलत नहीं होगा। सुफना, दाना पानी अंबरसरिया, रब दा रेडियो फिल्मों में उनके जानदार किरदार थे। अपने किरदारों को बेहद सहजता के साथ निभाने के लिए सीमा कौशल जानी जाती हैं।
रुपिंदर रूपी
रुपिंदर रूपी के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं कि फिल्मों में एक्टिंग के साथ बतौर रेडियो जॉकी भी काम करती हैं। इन्होंने बचपन में ही थिएटर में काम शुरू कर दिया था। असीस, दाना पानी, रुपिंदर गांधी, मन्नत ये हर फिल्म में अलग हटकर किरदार निभाने के लिए जानी जाती हैं। दूरदर्शन पर इन्होंने खूब काम किया।
जतिंदर कौर
जतिंदर कौर कभी दूरदर्शन का लोकप्रिय चेहरा हुआ करती थी। शुरुआती दौर में टीवी की खास चेहरा रही तो अब फिल्मों में अपनी छाप छोड़ रही हैं। सूपर सिंह, सरदार जी 2, असां नूं मान वतनां दा जैसी कई नजर आई। ज्यादातर फिल्मों में इन्हें दादी के किरदार में देखा गया है।
पंजाबी एक्ट्रेस अनीता मीत हिंदी और पंजाबी दोनों फिल्मों में नजर आई। राज धालीवाल, परिमंदर गिल, नवनीत निशान, रमा विज और भी कई चेहरे हैं जो ना सिर्फ चाचियां, बुआ, भाभीआं के किरदार निभाती हैं बल्कि पंजाबी सिनेमा के मजबूत पिलर्स हैं।