Friday, January 24, 2025

Blogvani

टॉप 10 पंजाबी सेलिब्रेटी कपल्स : जिनका प्यार है बेमिसाल

लवलीन धालीवाल | February 12, 2021 11:55 PM

बॉलीवुड हो या पॉलीवुड ऐसी कई ब्लॉक बस्टर जोडियां हैं जो फिल्मों में सुपर हिट रही। पर ऐसे बहुत कम उदाहरण हैं जब इन सेलिब्रेटीज की लव स्टोरीज निजी जिंदगी में भी उतनी ही हिट रही हों। वेलेंटाइन पर बात करते हैं ऐसे ही पंजाबी सेलिब्रेटी कपल्स की जिनकी स्टोरीज किसी रोमांटिक फिल्म से कम नहीं। ये सिर्फ अपने काम नहीं बल्कि अपनी रीयल लाइफ लव स्टोरी के लिए भी मशहूर हैं।

 सरदूल सिकंदर और अंबर नूरी

पंजाबी सिंगर सरदूल सिकंदर और सिंगर-एक्ट्रेस अंबर नूरी जैसी लव स्टोरी आजकल के टाइम में कम ही देखने को मिलती है। शादी की 25वीं सालगिरह मना चुके हैं पर इनका प्यार उसी तरह बरकरार है जैसे शादी से पहले था। प्यार में बहुत कुछ देने की बात तो सभी करते हैं पर अंबर नूरी अपने पति को किडनी देकर इस बात को सच कर चुकी हैं। इस फॉरएवर लविंग कपल का कहना है कि एक दूसरे के बिना यह अपनी लाइफ इमेजिन नहीं कर सकते।  

गुरदास मान और मंजीत मान

गुरदास मान को बनाने और उस सफलता व स्टारडम को बरकरार रखने के पीछे एक मजबूत हाथ है उनकी पत्नी मंजीत मान का। कॉलेज के दिनों में दोनों का प्यार पनपा और तब से जिंदगी के हर उतार-चढ़ाव में दोनों साथ हैं। मंजीत मान एक निर्माता और निर्देशक तो हैं ही साथ ही लिखती भी हैं। और उनका सबसे महत्वपूर्ण रोल है गुरदास मान के स्पोर्ट सिस्टम बनने का। वैसे गबरू पंजाब दा फिल्म में वह गुरदास मान के साथ बतौर एक्ट्रेस आ चुकी हैं। लेकिन रियल लाइफ में इनकी लव स्टोरी जितनी हिट है, रील में दोनों एक साथ नहीं जमें।

आयुषमान खुराना और ताहिरा कश्यप

आयुषमान खुराना और ताहिरा कश्यप, चंडीगढ़ में कॉलेज के दिनों का प्यार है इनका। ताहिरा आयुषमान के लिए काफी लकी हैं। 2008 में इनकी शादी के बाद ही आयुषमान बॉलीवुड में चमके। पर दोनों का रिश्ता कई उतार चढ़ाव से गुजरा। ताहिरा भी कई फिजिकल और मेंटल इश्यूज झेल चुकी हैं। बावजूद इसके यह रिश्ता और गहराता ही रहा। आज भी दोनों कॉलेज टाइम वाले लव बर्ड्स की तरह ही पेश आते हैं।

सरगुन मेहता और रवि दूबे 

जी टीवी के सीरियल करोल बाग के दौरान सरगुन मेहता और रवि दूबे की प्रेम कहानी परवान चढ़ी थी। एक दशक से ज्यादा दोनों साथ हैं पर आज भी इनकी रोमांटिक तस्वीरें नए-नवेले कपल्स को मात देती हैं। गहरी दोस्ती, अटूट प्यार और भरपूर विश्वास इनके रिश्ते के नएपन को बरकरार रखता है। इनका सोशल मीडिया अकाउंट इनके रिश्ते की खूबसूरती बखूबी बयां करता है।

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह 

कुछ महीने पहले नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत की शादी की खबर ने सबको सरप्राइज कर दिया था। तब से लेकर अब तक यह कपल हर जगह छाया हुआ है। कभी शादी, कभी हनीमून और आजकल दोनों वेलेंटाइन वीक मनाने में बिजी हैं। जहां भी दोनों जाते हैं, हर जगह एक-दूसरे के लिए खुलकर अपने प्यार का इजहार करते हैं।

नेहा धूपिया और अंगद बेदी

यह भी एक आइकॉनिक सेलिब्रेटी कपल है। दोनों लंबे अरसे से एक-दूसरे को जानते हैं। पहले अच्छे दोस्त रहे फिर पति-पत्नी बनें। दोनों अकसर अपने खूबसूरत रिश्ते की सेलिब्रेट करते नजर आते हैं। इनकी मेड फॉर ईच अदर जोड़ी खूब जमती है।  

 हरदीप गिल अनीता देवगन

थियेटर के दिनों का प्यार है हरदीप गिल और अनीता देवगन का। उसके बाद कई टीवी सीरियल्स और फिल्मों का लंबा सफर, दोनों साथ साथ तय कर चुके हैं। आज इनके बच्चे बड़े हो चुके हैं पर सफल लव मैरिज और अपने करियर व पर्सनल लाइफ को संतुलन बनाकर रखने की कला इन्हें पॉलीवुड का आइडियल कपल बनाती है।

हर्षदीप कौर मनकीत कौर

बचपन के दोस्त से बेस्ट फ्रेंड बनें। और अब पति पत्नी के बाद मां-बाप बनने को तैयार हैं। ये दोनों बिल्कुल ऐसे हैं जैसे एक-दूसरे के लिए ही बने हों। मनकीत ने हर्षदीप को गुरुद्वारे में प्रपोज किया था इसलिए यह जोड़ी रब की बनाई हुई है। सिर्फ प्यार नहीं दोनों की अंडरस्टैंडिंग और एक-दूसरे के लिए रिस्पेक्ट इनके रिश्ते की ताकत है। 

युवराज हंस और मानसी शर्मा

एक्टर-सिंगर युवराज हंस और टीवी स्टार मानसी शर्मा अकेला ऐसा पंजाबी सेलिब्रेटी कपल है जो सोशल मीडिया छाया रहता है। ये एक दूसरे के साथ रोमेंटिक फोटोज, वीडियोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं। इन वीडियोज में इनका प्यार, तकरार इनके रिश्ते की खूबसूरती को दिखाता है। प्राउड पेरेंटस बनने के बाद यह रिश्ता और भी खूबसूरत हो गया।  

हिमांशी खुराना और असीम रिआज

हिमांशी खुराना और असीम रिआज दोनों लव बर्ड्स का प्यार जग जाहिर है। ये अभी शादी के बंधन में तो नहीं बंधे पर कई इंटरव्यूज में अपने प्यार का इजहार कर चुके हैं। इनकी रोमांटिक पिक्चर्स सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। दोनों के बीच की कैमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आती है।    har

Have something to say? Post your comment