Friday, January 24, 2025

Blogvani

टीवी के टॉप चैन्लस पर छाया पंजाबी फीवर, सुखबीर, घुग्गी, हार्डी, सरगुन आए नज़र

प्रियंका चोपड़ा | January 18, 2021 03:22 PM

 पिछले दिनों टीवी के बड़े चैन्लस पर पॉलीवुड छाया रहा। पंजाबी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लोग पहुंचे बड़े मंच पर। एक तरफ कलर्स चैनल पर बिग बॉस-14 के मंच पर पहुंचे हार्डी संधु और सरगुन मेहता, तो दूसरी तरफ सोनी टीवी पर द कपिल शर्मा शो पर आए भूत अंकल तुसी ग्रेट हो  के एक्टर्स राज बब्बर, जया प्रदा, इहाना ढ़िल्लों के साथ गुरप्रीत घुग्गी। इससे पहले कपिल के शो पर बादशाह और सुखबीर भी अपने नए सॉन्ग की प्रमोशन के लिए आए थे।

सलमान खान के साथ स्टेज पर हार्डी संधु और सरगुन मेहता

बिग बॉस-14 के वीकेंड के वार में इस बार कंटेस्टंट को नया टास्क देने पहुंचे थे हार्डी संधु और सरगुन मेहता। हार्डी संधु का नया सॉन्ग तितलियां... सभी चार्ट बस्टर्स पर धूम मचा रहा है, और सरगुन मेहता इस सॉन्ग में फीचर हुई हैं तो अपने गाने का सकसेस सेलिब्रेट करने के लिए सरगुन और हार्डी बिग बॉस के मंच पर पहुंचे। दोनों ने कंटेस्टंट को अपने सॉन्ग से संबंधित टास्क भी करवाया। सरगुन कलर्स चैनल पर बालिका वधु  शो कर चुकी हैं, जिससे उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली थी। लेकिन पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद सरगुन डेली सोप से दूर हो गई। लेकिन अपने पुराने कोस्टार्स और दोस्तों से बिग बॉस के घर में मिलकर सरगुन काफी खुश हुई।

कपिल शर्मा के शो पर सुखबीर, बादशाह और गुरप्रीत घुग्गी

कपिल शर्मा के शो पर कुछ दिनों पहले ही बादशाह और सुखबीर अपने नए गानों के प्रमोशन के लिए आए थे। उस पूरे एपिसोड में सुखबीर के सभी पंजाबी टॉप नंबर्स चले, और सुखबीर ने अपना नया पंजाबी सॉन्ग नचदी की भी प्रमोशन की। फिर इस हफ्ते आए कपिल के शो में राज बब्बर, जया प्रदा, इहाना ढ़िल्लों और गुरप्रीत घुग्गी। यह सभी अपने आने वाली पंजाबी फिल्म भूत अंकल तुसी ग्रेट हो की प्रमोशन के लिए पहुंचे। राज बब्बर पहले भी काफी पंजाबी फिल्मों में काम कर चुके हैं, लेकिन जया प्रदा पहली बार पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री ले रही हैं। गुरप्रीत घुग्गी पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के सूपर स्टार हैं, और इहाना भी काफी पंजाबी फिल्मों और एलबम में काम कर चुकी हैं।

बिग बॉस 14 के डेली रुटीन में हुई पंजाबी सिंगर्स की बातें

कुछ दिनों पहले बिग बॉस के घर में कंटेस्टंट्स ने पंजाबी सिंगर्स की बात की। जिसमें निक्की तंबोली ने कहा कि वह सिद्दु मूसेवाला की बहुत बड़ी फैन हैं। वह उनका शो अटेंड करने के लिए मुंबई से लुधियाना भी गई थीं और उनके गाने अकसर सुनती रहती हैं। और सिद्दु से मिलने का उनका इरादा भी है। बाकी के कंटेस्टंट ने भी दिलजीत दोसांझ, जस्सी गिल और परमीश वर्मा के सॉन्ग्स की बात की। कंटेस्टंट अर्शी ने तो कह दिया कि उन्हें सबसे ज्यादा पसंद परमीश वर्मा हैं, और परमीश उन्हें बहुत हैंडसम भी लगते हैं।    

Have something to say? Post your comment