Friday, January 24, 2025

Blogvani

पंजाबी फिल्मों में जयाप्रदा की एंट्री

ज्योत्सना पंत श्रीवास्तव | January 08, 2021 12:56 PM

हिंदी के साथ-साथ तेलूगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़, बंगाली और मराठी फिल्मों में अभिनय करने के बाद अब सुप्रसिद्ध अदाकारा जयाप्रदा पंजाबी फिल्मों में एंट्री ले रही हैं। उनकी डेब्यू पंजाबी फिल्म है- 'भूत अंकल तुसी ग्रेट हो'। केसी बोकाड़िया के प्रोडक्शन व निर्देशन में बन रही इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म में जयाप्रदा, राज बब्बर के अपोजिट नज़र आएंगी। इस फिल्म से राज बब्बर भी लंबे अंतराल के बाद पंजाबी सिनेमा में वापसी कर रहे हैं। फिल्म में नव बाजवा, सरदार सोही, गुरप्रीत गुग्गी, हॉबी धालीवाल, राना जंग बहादर नज़र आएंगे। फिल्म की शूटिंग पंजाब के विभिन्न शहरों में जारी है और यह फिल्म इसी साल रिलीज होने की संभावना है।

जयाप्रदा और राज बब्बर

इन दोनों ने हिंदी में भी कई फिल्में साथ की हैं। इनमें 'गंगा तेरे देश में', 'पराया घर', 'ये है घर की महाभारत', 'हकीकत' आदि प्रमुख फिल्में हैं। दोनों कलाकार राजनीति में भी काफी एक्टिव हैं। परदे पर भले ही ये दोनों एक-दूसरे के अपोजिट नज़र आएंगे, लेकिन राजनीति में इनके रास्ते अलग हैं। जयाप्रदा जहां भारतीय जनता पार्टी की सांसद हैं, वहीं राज बब्बर कांग्रेस से ताल्लुक रखते हैं। हालांकि पहले दोनों एक ही पार्टी के सदस्य रह चुके हैं।

जयाप्रदा और केसी बोकाड़िया

हिंदी फिल्मों के लिए के सी बोकाड़िया बड़ा नाम है। उन्होंने 'आज का अर्जुन', 'फूल बने अंगारे', 'पुलिस और मुजरिम', 'कुंदन', 'शक्तिमान', 'मैदान-ए-जंग', 'लाल बादशाह', 'डर्टी पॉलिटिक्स' जैसी कई बड़ी हिंदी फिल्मों का निर्देशन किया है। जया प्रदा और के सी बोकाड़िया ने 'आज का अर्जुन', 'त्यागी', 'कुंदन', 'इंसानियत के देवता', 'मैदान-ए-जंग' जैसी बड़ी फिल्मों में काम किया है। दोनों की ट्यूनिंग पहले भी गजब की रही है।

Have something to say? Post your comment