Friday, January 24, 2025

Blogvani

Diljit Dosanjh will be seen as pregnant man ?

पंजाबी पलटन नेटवर्क | September 01, 2020 07:43 PM

एक्टर-सिंगर दिलजीत दोसांझ शाद अली के साथ एक बार फिर लौट रहे हैं और इस बार भी वह कुछ नया करने वाले हैं। शाद अली एक नई तरह की कॉमेडी पेश करने वाले हैं जो कि मेल प्रेगनेंसी पर बेस्ड होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक दिलजीत इस फिल्म में एक प्रेग्नेंट आदमी का किरदार निभाएंगे। यामी गौतम इस एंटरटेनमेंट से भरपूर फिल्म में उनके साथ रोमांस करती नजर आएंगी। यह एक रोमांटिक कॉमेडी होगी। जिसमें दिलचस्प मोड़ तब आएगा जब फिल्म का हीरो गर्भवती हो जाता है। हालांकि एक्टर या प्रोडयूसर्स ने इसकी अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

Have something to say? Post your comment