Friday, January 24, 2025

Post Mortem (Music)

Tarsem Jassar My Pride song showcases real heroes

प्रियंका चोपड़ा | July 09, 2020 05:29 PM
Tarsem Jassar My Pride song showcases real heroes

तरसेम जस्सड़ के नए सॉन्ग माय प्राइड… में कोई चॉकलेटी मॉडल नहीं, बल्कि रीयल लाइफ हीरोज़ को दिखाया गया है। आमतौर पर पंजाबी सॉन्ग में खूबसूरत लड़कियां, महंगी कारें, हथियार या फिर फॉरन लोकेशन्स देखने को मिलती हैं। लेकिन तरसेम जस्सड़ के नए सॉन्ग माय प्राइड... में इनमें से कुछ नहीं है। तरसेम ने अपने सॉन्ग में रीयल लाइफ के सिंह हीरोज़ को मॉडल लिया है। यानी वे पंजाबी जो पगड़ी पहनते हैं और रीयल लाइफ में दूसरों के लिए मिसाल हैं। तरसेम ने हर फीलड के सिंह को अपने सॉन्ग में चमकाया है, फिर चाहे वे क्रिकेट के स्टार हरभजन सिंह हो या फिर सोशल वर्कर रवि सिंह खालसा। तरसेम जस्सड़ ज्यादातर पंजाबी कल्चर से संबंधित गाने बनाते हैं। इस बार उन्होंने पगड़ी की शान में सॉन्ग तैयार किया है और रीयल सिंह हीरोज़ को इस सॉन्ग के लिए चुना है। गीत के बोल सिर उत्ते पग है, कैंदे सरदार ने… पर यह वीडियो सही बैठता है। दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाले सिंह सरदार हीरोज़ को यह सॉन्ग डेडीकेट किया गया है। इस तरह के एक्सपेरिमेंट पंजाबी सॉन्ग में कम ही होते हैं। लेकिन तरसेम जस्सड़ ने अच्छा एक्सपेरिमेंट किया जो कि कामयाब रहा।

The real life heroes in video-

  • Milkha Singh: The Flying Sikh, is an Indian former track and field sprinter.
  • Harbhajan Singh: Indian International Cricketer.
  • Sandeep Singh: Ex-Captain of the Indian National Hockey team.
  • Sardara Singh: Captain of the Indian National Hockey team.
  • Ravi Singh Khalsa: Founder Khalsa Aid. (The international non-profit aid and relief organization)
  • Fauja Singh: Centenarian Marathon Runner.
  • Jagmeet Singh: Leader of the New Democratic Party.

Have something to say? Post your comment