Friday, January 24, 2025

Post Mortem (Music)

After 3 years Parmish Verma directed a video for another artist

Punjabi Paltan Network | September 11, 2020 02:02 PM

परमीश वर्मा ने काफी वक्त के बाद किसी और सिंगर के लिए कैमरे को थामा है। क्योंकि वह खुद के ही वीडियोज़ में काफी बिजी रहते हैं। इसलिए काफी समय से किसी दूसरे सिंगर के लिए उन्होंने डायरेक्शन नहीं किया था। लेकिन अब करीब तीन साल के बाद सिंगर शिप्रा गोयल के लिए परमीश ने म्यूजिक वीडियो डायरेक्ट किया है। सॉन्ग का नाम ‘हाय तौबा’ है। इस वीडियो में शिप्रा के साथ खुद परमीश नज़र आ रहे हैं। शिप्रा गोयल के इस सॉन्ग की शूटिंग न्यूयॉर्क में हुई है। शिप्रा गोयल ने ‘हाय तौबा’ से पहले ‘इश्क बुलावा, ’ ‘अंग्रेजी वाली मैडम’ और ‘ड्राइवरी’ जैसे हिट नंबर्स दिए हैं। और इस बार रोमैंटिक ट्रैक तैयार किया है। शिप्रा काफी खुश हैं कि इस वीडियो को परमीश वर्मा ने इतने समय के बाद डायरेक्ट किया है। उन्हें यकीन है कि उनकी आवाज़ और परमीश वर्मा की डायरेक्शन का कॉम्बिनेशन ऑडियंस के लिए एक अच्छी ट्रीट साबित होगा।

Have something to say? Post your comment