चंडीगढ़ की बेटी डॉली आहलूवालिया एक बार फिर चर्चा में हैं। और इस बार वो चर्चा में हैं फिल्म 'दूरदर्शन' को लेकर। कॉस्टयूम डिजाइनिंग हो या एक्टिंग डॉली जब भी परदे पर उतरी, अपने हटकर काम के लिए कई अवॉर्ड अपने नाम किये। एक नूर और साडी लव स्टोरी से पंजाबी फिल्मों में अपनी उपस्थिति दर्ज़ कराई तो बॉलीवुड की चर्चित फिल्म विक्की डोनर में अभिनेता आयुष्मान खुराना की मां का रोल निभाकर बेस्ट स्पोर्टिंग एक्ट्रेस का नेशनल अवार्ड अपने नाम किया। फिल्म 'दूरदर्शन' अपनी अनोखी कहानी और कॉमेडी का नया रूप पेश करने के लिए चर्चा में है। हर फिल्म में एक नए किरदार में नज़र आने वाली डॉली का सफर एनएसडी से कुछ यूं शुरू हुआ था। बकौल डॉली, कॉलेज खत्म करने के बाद मेरे पास तीन विकल्प थे। एनएसडी, होटल मैनेजमेंट या एयर होस्टेस। बहुत असमंजस में थी तभी माँ ने कहा कि बाबाजी के सामने पर्चियां डाल जो निकलेगी उसी काम को चुन लेना। मैंने पर्ची उठाई तो उसमें एनएसडी लिखा हुआ था। बस यहीं से शु हो गया ये सफर।
dolly
पीरियड फिल्मों की कॉस्टयूम डिजाइनिंग चैलेंजिंग
डॉली को बैंडिट क्वीन और हैदर फिल्म में कॉस्टयूम डिजाइनिंग के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला तो भाग मिल्खा भाग और ओमकारा के लिए फिल्म फेयर। डॉली कहती हैं , पीरियड फिल्मों के लिए कॉस्टयूम डिजाइनिंग करना ज्यादा चैलेंजिंग होता है क्योंकि इसमें पुराने ज़माने के ड्रेसिंग स्टाइल को दिखाना होता है। पर पीरियड फिल्मों की कॉस्टयूम डिजाइनिंग मेरे दिल के बहुत करीब है। मुझे रंगों से खेलना बहुत पसंद हैं। कलाकार होने के नाते कॉस्टयूम डिजाइनिंग करते हुए मैं कलाकारों की पसंद और कम्फर्ट का खास ख्याल रखती हूँ।