Friday, January 24, 2025

News

Chal viyaah karwaiye lockdown vich katt hone kharche

Punjabi Paltan Network | October 06, 2020 01:59 PM

जब से सिंगर नेहा कक्कड़ की शादी की खबरें आईं हैं वह सुर्खियों में हैं। कहा जा रहा है नेहा इस महीने के अंत तक अपने दोस्त रोहनप्रीत सिंह के साथ शादी करने वाली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शादी 24 अक्टूबर को कोरोना के चलते एक बेहद सादे समारोह में दिल्ली में होगी। यहां पढ़ें नेहा और रोहनप्रीत से जुड़ी हर बात-

रियलिटी शो से शुरूआत -

नेहा कक्कड़ के बारे में तो हर कोई जानता है। वह कई हिट गानें दे चुकी हैं। दूसरी ओर रोहनप्रीत ने ज्यादा हिट गाने तो नहीं दिए पर रियलिटी शोज में हिस्सा लेकर वह काफी पॉपुलैरिटी पा चुके हैं। सबसे पहले उन्हें 2007 में सारेगामापा शो से काफी पॉपुलैरिटी मिली। 2018 में राइजिंग स्टार्स-2 रियलिटी शो में वह पहले रनर अप रहे।  इसके बाद रोहनप्रीत मुझसे शादी करोगे शो का भी हिस्सा बनें।

पंजाब दा मुंडा

रोहनप्रीत का जन्म  पंजाब के पटियाला में हुआ और उन्होंने बहुत कम उम्र में गाना शुरू कर दिया। श्री गुरु हरकिशन पब्लिक स्कूल में पढ़ाई के दौरान उन्होंने शास्त्रीय संगीत की शिक्षा ली। रोहनप्रीत शहनाज गिल के अच्छे दोस्त हैं और उनके साथ वह मुझसे शादी करोगे शो नजर आए थे।

नेहा से 6 साल छोटे हैं रोहनप्रीत

चल व्याह करवाइए लॉकडउन विच कट्‌ट होने खर्चे दरअसल यही वह नेहा का गाना है जिसके बाद नेहा की शादी के कयास लगाए जाने शुरू हुए थे। वैसे तो रोहन नेहा से 6 साल छोटे हैं। पर दोनों की दोस्ती काफी पुरानी है। इंस्टाग्राम पर दोनों काफी एक्टिव हैं और कई पोस्ट्स में एक दूसरे के साथ नजर आ चुके हैं।

हिमांश खुश हैं नेहा के लिए

इससे पहले नेहा कक्कड़ 4 साल तक हिमांश कोहली के साथ रिलेशनशिप में थी। जिसके बारे में वह खुद एक रियलिटी शो में बता चुकी हैं। आदित्य नारायण के साथ भी नेहा कक्क्ड का नाम एक रियिलटी शो में काफी जोड़ा जाता रहा था लेकिन वह एक पब्लिटी स्टंट ही था।  रोहन और नेहा की शादी को लेकर खबरों के बीच नेहा के एक्स बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली का भी रिएक्शन आया है, वो नेहा की शादी की खबर को लेकर खुश हैं, क्योंकि अब नेहा ने अपनी लाइफ में आगे बढ़ने का फैसला किया है।

  


Have something to say? Post your comment