Friday, January 24, 2025

Blogvani Videos

टॉलिवुड की ऑडियंस को जब अपने रंग में रंगा दिया गुरू रंधावा ने

हैदराबाद शहर... जहां पर प्रभास, महेश बाबू, अल्लु अर्जुन जैसे बड़े नाम चमकते हैं, और इन्हीं के गानों पर हैदराबाद की ऑडियंस बेधड़क थिरकती है, उस हैदराबाद में लाइव शो करके गुरू रंधावा ने दिखा दिया कि उनका सिक्का देश के हर हिस्से में चलता है।कुछ वक्त पहले इन्होंने अपना शो हैदराबाद में किया। हैदराबाद में टॉलिवुड इंडस्ट्री कि पकड़ सबसे मज़बूत है, कभी-कभी बॉलीवुड स्टार्स के लाइव शो यहां हो जाते हैं। लेकिन यहां कि ऑडियंस के लिए टॉलिवुड के एक्टर्स सबसे ऊपर हैं, उस शहर में जाकर पंजाब के गबरू गुरू रंधावा ने शो करके बता दिया कि पंजाबी म्यूजिक की चाहत आज कहां-कहां तक पहुंच चुकी है।