Tuesday, February 04, 2025

Swag & Style

नीरू बाजवा के दो नए रूप से मिलें

प्रियंका चोपड़ा | April 16, 2021 01:44 PM

नीरू बाजवा अपने फैन्स को जल्द अपने दो नए रूप से मिलवाने के लिए तैयार है। नीरू अब तक एक्टर, मॉडल, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के रूप में अपनी पहचान बना चुकी हैं। और अब वह डिजाइनर और एंकर के अंदाज में दिखेंगी।

खुद का क्लोदिंग ब्रैंड

नीरू बाजवा ने अपना खुद को क्लोदिंग ब्रैंड लॉन्च किया है जिसका नाम है b.byneerubajwa. इस क्लोदिंग ब्रैंड में डेली वियर कंफर्टेबल ड्रेसेस शामिल हैं। नीरू ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी। और कुछ ड्रेसेस की झलक भी उन्होंने शेयर की। इनमें जिम वियर और डेली वियर की ड्रेसेस नीरू खुद पहने दिखी हैं। नीरू से पहले गुरू रंधावा अपने नाम का ब्रैंड लॉन्च कर चुके हैं। हालांकि गुरू ने अभी असेसरीज़ पर ही ध्यान दिया है। लेकिन नीरू का रुझान अभी ड्रेसेस पर है। और ड्रेसेस काफी स्टाइलिश और कूल लुक की हैं। नीरू हमेशा से अपनी ड्रेसेस और स्टाइल को लेकर काफी कॉनशियस रही हैं। नीरू की मानें तो वह ऑन स्क्रीन हो या ऑफ स्क्रीन उन्हें स्टाइलिश दिखना पसंद है। पंजाबी फिल्मों के शुरूआत के दौर में नीरू अपनी स्टाइलिंग खुद ही करती थीं। इसी वजह से उनकी कई ड्रेसेस और असेसरीज जो उन्होंने खुद से स्टाइल की थीं नीरू के नाम से मश्हूर हुईं।

एंकरिंग में रखा पहला कदम

नीरू बाजवा पहली बार एंकरिंग फील्ड से जुड़ रही हैं। नीरू बाजवा का शो जज़बा जी पंजाबी चैनल पर शुरू होने वाला है। इस शो में नीरू बाजवा पंजाब के रीयल हीरोज़ से ऑडियंस को रुबरु करवाएंगी। नीरू अब तक हर फील्ड में अपना टैलेंश दिखा चुकी हैं, जाहिर है कि वह एंकरिंग फील्ड में भी ऊंचाइयां छुएंगी। 

Have something to say? Post your comment