जब से दिलजीत दोसांझ किसान आंदोलन से जुड़े हैं, उनका नाम हर दिन नई कंट्रोवर्सी से जुड़ता जा रहा है। अब दिलजीत का नाम जुड़ा है एनजीओ की कंट्रोवर्सी से, जब सोशल मीडिया पर लिखा गया कि दिलजीत जिस एनजीओ से जुड़े हैं उस एनजीओ से पंजाब के बड़े पॉलिटिशिन का नाम भी जुड़ा है। तो इस बात को सुनकर दिलजीत भड़क गए। साथ ही जब से उन्होंने किसान आंदोलन के लिए एक करोड़ का दान दिया, तब से इस बात की कानाफूसी भी शुरू हो गई कि उनके एक करोड़ कहां से आए हैं, इसका जवाब देने के लिए भी दिलजीत ने सोशल मीडिया का सहारा लिया और अपने टैक्स भरने के सर्टिफिकेट को सोशल मीडिया पर शेयर किया। और अब एनजीओ वाली कंट्रोवर्सी के लिए भी उन्होंने सोशल मीडिया को चुना और अपना वीडियो शेयर किया जिसमें वह कॉमेडी और सीरियस दोनों अंदाज़ में अपनी बात सामने रख रहे हैं। दिलजीत ने कहा- किसी ने बहुत मेहनत से रिसर्च करके यह बात ढूंढी है कि मेरी फाउंडेशन किसी पॉलीटिशियन के साथ कनेक्टेड है, मेरी तो 25-30 कंपनियां और हैं, लगे रहो ढूंढने में कौन सी किसी के साथ कनेक्टेड है। जितना ज़ोर लगाना है लगा लो, दोसंझावाला यहीं है और यही रहेगा। इस तरह की हरकतें करने वालो का मकसद होता है असली मुद्दे से ध्यान भटका देना। मैंने कभी कोई भड़काओ बातें नहीं की, शांति से बात की है। बस जो आंदोलन चल रहा है उसका हल जल्दी निकले। इसके अलावा मुझे कुछ नहीं कहना।