अपनी मूवीज़ में एक्ट्रेस नीरू बाजवा कभी बबली गर्ल के रूप में नज़र आई हैं तो कभी ठेठ पंजाबी मुटियार के किरदार में, कभी स्टाइलिश तो कभी सीधी साधी लड़की। पर सिल्वर स्क्रीन के किरदारों से हटकर अपनी निजी ज़िंदगी में उनके शौक काफी अलग हैं।
- एक्टिंग नहीं तो ट्रैवलिंग
मुझे घूमने फिरने का बहुत शौक है। अगर एक्टिंग के फील्ड में नहीं होती तो जरूर ट्रैवलिंग से जुडी होती। मैं बीचेज़ पर सबसे ज्यादा एन्जॉय करती हूं। लॉन्ग ड्राइव पर जाना भी बेहद पसंद है। इंडिया में रहने के लिए पंजाब और मुंबई सबसे ज्यादा पसंद हैं। घूमने-फिरने के लिए गोवा और शिमला।
मेरा अपना फेवरेट फीचर आंखें हैं। लोग इन्हें बोलती आंखें भी कहते हैं। वैसे मुझे सबसे ज्यादा कॉम्पलिमेंट गाल पर तिल के मिलते हैं। ज्यादा मेकअप मुझे पसंद नहीं पर बिना मॉस्चराइज़र लगाए कभी घर से नहीं निकलती।
मेरी फेवरेट एसेसरी है खंडा। यह मुझे मेरी नानी ने गिफ्ट किया था। इसके अलावा मुझे पंजाबी जुट्टी पहनना भी बेहद पसंद है। येलो कलर मेरा फेवरेट कलर है और गुची फेवरेट परफ्यूम। मैं गैज़ेट फ्रेंडली नहीं हूं। और न ही मुझे टेक्नोलॉजी ज्यादा समझ में आती है।
- गुस्सा आए तो जोर से हंसती हूं
जब गुस्सा आ जाए तो जोर जोर से हंसना शुरू कर देती हूं। गुस्सा उड़न छू हो जाता है।
neeru bajwa
फिटनेस के लिए मैं कम खाने पीने में कम और वर्कआउट में ज्यादा विश्वास रखती हूं। सबकुछ खाती पीती हूं। 90 प्रतिशत वर्कआउट और 10 प्रतिशत खाने पीने को कंट्रोल करती हूं।
- मटन बिरयानी - जलेबी रबड़ी फेवरेट फ़ूड
चिल आउट के लिए शॉपिंग और खाना पीना पसंद हैं। शॉपिंग मेरा फेवरेट टाइम पास है। मटन बिरयानी और जलेबी रबड़ी मेरे फेवरेट फ़ूड हैं। मूड अप करने के लिए यही खाती हूं। पानी बहुत पीती हूं। यह मेरी फेवरेट ड्रिंक है।
neeru bajwa
अकसर पुरानी मूवीज़ की डीवीडी लगाकर देखती हूं। यह मेरा पसंदीदा टाइम पास है। इसके अलावा किताबें भी पढ़ती हूं। कुकिंग करते समय नई नई रेसिपीज ट्राई करना खास तौर पर पसंद है।