Thursday, March 06, 2025

Swag & Style

वरुण और नताशा की शादी के खूबसूरत पल

ज्योत्सना पंत श्रीवास्तव | January 26, 2021 12:17 PM

वरुण धवन और नताशा दलाल रविवार को शादी के बंधन में बंध गए। अलीबाग में हुई इस शादी में परिवार के साथ करीबी लोगों ने शिरकत की। शम 6.30 बजे से शादी की रस्में शुरू हुईं। शादी के बाद दूल्हा, दुल्हन ने बाहर इंतज़ार कर रही मीडिया को पोज़ दिए। इस दौरान वरुण ने फोटोग्राफर्स को हिदायत देते हुए कहा- अरे ज़रा आराम से, डर जाओएगी वो।

वरुण ने डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा की डिज़ाइन की हुई आइवरी शेरवानी पहनी और स्काई ब्लू दुपट्टा लिया। नताशा ने भी पारंपरिक रंगों को दरकिनार कर वाइट और सिल्वर एम्बेलिश लहंगा पहना, जो उन्होंने खुद ही डिज़ाइन किया था। उनकी हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की भी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। मेहंदी में नताशा ने अपने ही लेबल का वाइट लहंगा पहना। इस शादी की चुनिंदा तस्वीरें आप यहां देख सकते हैं।

Have something to say? Post your comment