Thursday, March 06, 2025

Flash Back

जब हुआ था दिलजीत दोसांझ का डेब्यू

लवलीन धालीवाल | January 12, 2021 04:01 PM

कुछ फिल्में हिट होकर इतिहास बनाती हैं और कुछ फिल्मों के साथ ऐसी बातें जुडी होती हैं कि वह इतिहास बन जाती हैं। यहां जिस फिल्म की बात हम कर रहे हैं,   वह हिट भी रही और इसके साथ कई खास बातें भी जुडी हैं। लायन ऑफ़ पंजाब, 2011 में आई इस फिल्म से एक सुपर स्टार का जन्म हुआ था। यह दिलजीत दोसांझ की डेब्यू फिल्म थी। इससे पहले दिलजीत दोसांझ एक सिंगर के रूप में तो पॉपुलर हो चुके थे, पर कोई नहीं जानता था कि उनमें एक एक्टर भी छुपा हुआ हैं। यह फिल्म लोगों को काफी पसंद आई थी। 

पंजाबी सिनेमा नई शकल ले रहा था

इसी फिल्म से टीवी शो परफेक्ट ब्राइड फेम पूजा टंडन ने भी पंजाबी फिल्मों में एंट्री ली थी। तब बातचीत के दौरान पूजा ने बताया था,  हम इस फिल्म को लेकर बहुत ज्यादा एक्साइटेड थे। मैंने तो यह फिल्म चंडीगढ़ के पीवीआर में ऑडियंस के बीच बैठकर देखी थी। यह वह टाइम था जब पंजाबी सिनेमा बदल रहा था और नई शकल लेने लगा था। पूजा बोली,    मैंने टीवी और फिल्मों दोनों में काम किया है।  और दोनों जगह काम करने में बहुत फर्क है। वैसा ही फर्क बॉलीवुड और पंजाबी फिल्मों में काम करने का है। पर अब चीज़ें बदल रही हैं। अब पंजाबी सिनेमा में काम करने का बहुत मज़ा आ रहा है।  यह बदलाव ही था कि इस फिल्म को मेरे साथ देखने वालों में हर वर्ग और ऐज ग्रुप के लोग बैठे थे।

लक ट्वेंटी एट कुड़ी दा आज भी सुपर हिट

एक और चीज़ जुडी है इस फिल्म से। इस फिल्म से बॉलीवुड डायरेक्टर गुड्डू धनोआ की पंजाबी फिल्मों में एंट्री हुई थी। यह फिल्म तमिल फिल्म का रीमेक थी। बकौल पूजा,  गुड्डू धनोआ के साथ काम करना इतना आसान नहीं था। हम सुबह तीन बजे उठकर काम शुरू कर देते थे। एक और बात, फिल्म का सुपर हिट सांग...लक ट्वेंटी एट कुड़ी दा,  हनी सिंह और दिलजीत की जुगलबंदी का यह गाना आज भी सुपर हिट है। 

Have something to say? Post your comment