Friday, January 24, 2025

Blogvani

बेटा सो जा नहीं तो काले कच्छे वाले आ जाएंगे

पंजाबी पलटन नेटवर्क | May 22, 2020 02:43 PM

काले कच्छे वालों की दहशत से कौन वाकिफ नहीं। जब लोग रात को सोते हुए भी डरते थे कि कहीं काले कच्छे वाले ना आ जाए। एक लम्बे अरसे तक लोग उनकी दहशत झेल चुके हैं। वह रात को काले कच्छे पहनकर लोगों के घरों  में लूटपाट करने आते थे। लेकिन इस बार काले कच्छे वाले घरों में नहीं सिल्वर स्क्रीन पर डाका डालेंगे और वो भी हास्य और रोमांच से भरपूर कहानी के साथ। 2020 में यह स्टोरी स्क्रीन पर दिखाई देगी। कहानी को किस तरह गढ़ा जाएगा ये तो फिल्म रिलीज़ होने के बाद ही पता चलेगा।

फ़िलहाल फिल्म की शूटिंग आजकल चल रही है। रंजीत बावा और सपना पब्बी इस फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में नज़र आने वाले हैं। गिप्पी ग्रेवाल इस फिल्म की प्रोडक्शन कर रहे हैं जो कॉमेडी से भरपूर कई ब्लॉक बस्टर फिल्में दे चुके हैं। रंजीत बावा सोशल मीडिया पर फिल्म की जानकारी देते रहते हैं। फिल्म मनीष भट्ट द्वारा निर्देशित है और फिल्म की रिलीज़ डेट अभी आनी बाकी है।फिल्म की शूटिंग शुरू होने की जानकारी देते हुए, रंजीत बावा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी और सपना पब्बी की एक पोस्ट शेयर की।  फिल्म मनीष भट्ट द्वारा निर्देशित है। फिल्म की रिलीज़ डेट अभी आनी बाकी है।

Have something to say? Post your comment