Friday, January 24, 2025

Post Mortem (Music)

स्ट्रेंजर नाल लव हो जाएगा

पंजाबी पलटन नेटवर्क | May 22, 2020 02:41 PM

दिलजीत दोसांझ की अलग-अलग एक्ट्रेस के साथ लव केमिस्ट्री आए रोज़ देखने को मिलती रहती है, कभी किआरा अडवाणी, सोनम बाजवा। उनके गाने स्ट्रेंजर में रूपी गिल के साथ उनकी केमिस्ट्री काफी जम रही है। लोगों ने स्ट्रेंजर गाना काफी पसंद किया है। इस गाने के वीडिओ को लोगों ने दिल खोलकर लाइक्स दिए हैं। स्ट्रेंजर नाल लव हो गया गाना है भी ऐसा कि जो भी इसे सुने उसे इस गाने के साथ प्यार हो जाता है।

गाने का म्यूजिक काफी हटकर है। यह एक रोमांटिक गाना है और जिसे दिलजीत के साथ सिमर कौर ने गाया है। यह गाना जितना अपीलिंग है उससे भी जानदार है इसका वीडिओ। दिलजीत का गाना हो और उसमें ब्रांड्स की बात ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता। अपने बाकी वीडिओ की तरह इसमें  भी दिलजीत पूरे स्वैग में नज़र आ रहे  हैं।

 

Have something to say? Post your comment