Friday, January 24, 2025

News

एमी विर्क की पहली बॉलीवुड फिल्म 'Bhuj- The Pride of India' का ट्रेलर रिलीज़, अजय देवगन और संजय दत्त के साथ आएंगे नज़र

Punjabi Paltan Network | July 12, 2021 07:04 PM

एमी विर्क बॉलीवुड में एंट्री लेने को तैयार हैं, और उनकी पहली हिंदी फिल्म है Bhuj- The PrIde of India। इस फिल्म का ट्रेलर जब रिलीज़ हुआ तो एमी विर्क ने अपने फैन्स को शुक्रीया कहा कि उन्हें इतना प्यार मिल रहा है। इस हिंदी फिल्म के साथ ही एमी की एंट्री बॉलीवुड में हो जाएगी। वैसे तो एमी की दूसरी हिंदी फिल्म 83 भी पूरी तहर से तैयार है, बस रिलीज़ डेट का इंतेजार है। एमी की Bhuj- The PrIde of India हॉटस्टार पर 13 अगस्त को रिलीज़ होगी। फिल्म में एमी विर्क एक लड़ाकु पायलट बने हैं और फाइटर प्लेन उड़ाते दिख रहे हैं। फिल्म में अजय देवगन, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और शरद केलकर भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म के ट्रेलर को कुछ ही घंटो में चार मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं। 

एमी ने अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए लिखा

सत श्रीअकाल सभी को, उम्मीद करता हूं सभी ठीक ठाक होंगे, जब मैं छोटा स्कूल में पड़ता था, उस वक्त मैं सोचता था कि बड़ा होकर अपने देश को रिप्रेजेंट करूंगा, चाहे हो आर्मी में हो या किसी गेम में, जैसे क्रिकेट या बैडमिंटन, फिर किसी वजह से वो नहीं पाया, फिर मैं पढ़ते-पढ़ते गाने लग गया, फिर जब मैं फिल्मों में आया फिर सोचा कि ऐसी ही फिल्म के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करुंगा, और भगवान कि कृपा से दो फिल्में मिली और दोनों में ही मैं देश को रिप्रेजेंट कर रहा हूं, और मैं आप लोगों का जितना भी धन्यवाद करूं उतना कम है, हर देशवासी अपनी आर्मी से प्यार करता है और मैं भी उन्हीं में से एक हूं, मैं उम्मीद करता हूं कि आप लोग मुझे प्यार देंगे।

Have something to say? Post your comment