Friday, January 24, 2025

News

दिलजीत, सोनम और शहनाज़ की फिल्म Honsla Rakh में होगा बहुत कुछ नया

Punjabi Paltan Network | September 27, 2021 02:59 PM

 दिलजीत दोसांझ, सोनम बाजवा और शहनाज़ गिल की फिल्म हौंसला रख का ट्रेलर रिलीज़ हुआ तो उसमें काफी कुछ अलग देखने को मिल रहा है। इस फिल्म में काफी चीज़े हैं जो कुछ खास होंगी।

  • इस फिल्म में पहली बार दिलजीत दोसांझ प्रोड्यूसर बने हैं।
  • शहनाज़ गिल पहली बार दिलजीत दोसांझ के साथ सक्रीन शेयर कर रही हैं।
  • गिप्पी ग्रेवाल के बेटे शिंदा ग्रेवाल पहली बार दिलजीत के साथ फिल्म में उनके बेटे का किरदार निभाते दिख रहे हैं।
  • साल 2019 में शड़ा फिल्म के बाद यानी दो साल के बाद दिलजीत की पंजाबी फिल्म रिलीज़ होगी।
  • सिद्दार्थ शुक्ला के देहांत के बाद शहनाज़ गिल की पहली फिल्म होगी हौंसला रख। 
  • शहनाज़ गिल पहली बार पंजाबी फिल्म में मेन लीड में दिख रही हैं, इससे पहले डाका और सत श्रीअकाल इंग्लैंड फिल्म में शहनाज़ के छोटे रोल थे।
  • सोनम बाजवा चार साल बाद दिलजीत दोसांझ के साख फिल्म में दिख रही हैं।
  • साल 2021 में रिलीज़ होने वाली दिलजीत दोसांझ की यह पहली फिल्म है।

Have something to say? Post your comment