चाहे वह किसी कंपनी की सीईओ हो या आम घरेलू महिला वुमानी के साथ जुड़कर वह कुछ ना कुछ खास जरूर कर रही है। अगर आप सिनेमा प्रेमी हैं, तब भी इस प्लेटफार्म पर आपको बहुत कुछ मिलेगा, यहां लेटेस्ट मूवीज, वेब सीरीज, ओटीटी रिलीज़ आदि पर नए नए लाइव सेशन किए जाते हैं। बॉलीवुड से जुड़ी कई हस्तियां प्लेटफार्म के साथ जुड़कर अपने प्रोजेक्ट्स को प्रमोट कर चुकी हैं। रेणुका शहाणे, फिल्म राइटर आसिफा कायनात, सिनेमैटोग्राफर पूजा गुप्ते, बॉलीवुड डायरेक्टर राखी सैंडिलिया, टीवी एंड फिल्म एक्ट्रेस जसविंदर गार्डनर जैसी हस्तियां प्लेटफार्म से जुड़ी हुई हैं।
13 लाख का माइलस्टोन: कैसे बदल रही है ज़िंदगियाँ*
Womanii.com की खासियत यह है कि यहां हर महिला के लिए कुछ न कुछ खास जरूर मिलेगा। यह सिर्फ एक ब्लॉगिंग साइट नहीं, बल्कि ऐसी डिजिटल कम्युनिटी है जहां महिलाएं अपनी क्षमताओं से रूबरू होती हैं, अपनी कहानियों को साझा कर सकती हैं, और एक साथ आगे बढ़ती हैं। एक साल से भी कम समय में womanii.com ने 13 लाख से ज़्यादा विजीटर्स का आंकड़ा पार किया है। WOMANII एक ऐसा डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो ब्लॉग, वीडियो, पॉडकास्ट और लाइव सेशन जैसे कई माध्यमों से महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए समर्पित है।
Womanii यानी महिलाओं का में टाइम
Womanii जिसका स्लोगन है "लेट्स बी तूफानी", यानी आओ मिलकर कुछ तूफानी करते हैं, "WOMANII के फाउंडर्स का हमारा मानना है कि "मी टाइम" कोई स्वार्थ नहीं, बल्कि आत्मसम्मान है और जब महिलाएँ खुद को वक्त देती हैं, तो पूरी दुनिया में बदलाव आता है।" और यही संदेश womanii को सिर्फ़ एक प्लेटफ़ॉर्म नहीं, एक कम्यूनिटी में बदल रहा है। चाहे करियर, घर की ज़िम्मेदारी, या समाज की उम्मीदों का दबाव, महिलाएं अक्सर अपनी ज़रूरतों को पीछे छोड़ देती हैं, खास तौर पर "मी टाइम" की तो बारी ही नहीं आती। इसी सोच के साथ, 2024 में womanii.com लॉन्च किया गया. एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म जो महिलाओं को "मी टाइम" देने का वादा करता है। जहां आकर महिलाएं अपने साथ कुछ टाइम बिता सकती हैं।
ऊंची उड़ान बाकी है
Womanii की फाउंडर कंचन गुप्ता और लवलीन धालीवाल बताती हैं कि womanii को लेकर हमारी बहुत सी योजनाएं हैं। हम इसे शहर से लेकर गांव तक घर घर में ले जाना चाहते हैं। इसलिए हमारी टीम अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में कंटेंट लाने की कोशिश कर रही है। साथ ही, ऑफ़लाइन वर्कशॉप और "मी टाइम रिट्रीट" जैसे आयोजन का भी प्लान है। को स्वतन्त्र रुप से व्यक्त करने का अवसर देता है |
Womanii से जुड़ी क्रिएटर अपने अनुभव शेयर करते कमलेश आहूजा लिखती हैं, womanii के साथ बहुत गर्व महसूस हो रहा कि मैं एक ऐसे मंच का हिस्सा हूं जो नारी के हुनर को निखारने और पहचान दिलाने के लिए सदा से प्रयत्नशील रहा है। बहुत बहुत शुक्रिया टीम वुमानी हमें सशक्त बनाने , ज्ञान और स्वतन्त्रता की ओर अग्रसर करने का मौका देने के लिए |
Womanii से जुड़ी क्रिएटर सुदर्शन सचदेवा कहती हैं, यह प्लेटफॉर्म बहुत कुछ सीखने, जुड़ने और अपने विचारों को स्वतन्त्र रुप से व्यक्त करने का अवसर देता है | " उड़ते पंख" सशक्तिकरण की उस ज्योति की तरह है जो हर नारी को आगे बढ़ने और आत्मविश्वास को कायम रखने का भरसक प्रयत्न करती है| ऐसे प्रयासों में जितनी तारीफ की जाए कम है।
डॉ ऊर्मिला सिंहा लिखती हैं, वोमानी हम महिलाओं की आवाज छुपी हुई हुनर से कराती साक्षात्कार नित्य नये चैलेंज प्रतिस्पर्द्धाएं नृत्य-संगीत वीडियो आडियो की बहार कहीं गुम न हो जाए व्यंजनों की भरमार।
Womanii से जुड़ी एक अन्य राइटर अरविना गहलोत लिखती हैं, वुमानी के हौंसले बुलंद है यहां हर पल नया पढ़ने को मिलता है । जब भी मुझे समय मिलता है ओमनी पर तितली की तरह उड़ कर पहुंच जाती हूं बचपन को फिर से जी लेती हूँ। हर महिला का सपना साकार कर रही हैं वुमानी।