Friday, January 24, 2025

News

एमी विर्क और सोनम बाजवा की पुआड़ा लॉकडाउन के बाद रिलीज़ होने वाली पहली पंजाबी फिल्म

प्रियंका चोपड़ा | March 14, 2021 01:26 PM

 साल 2021 में रिलीज़ होने वाली पहली पंजाबी फिल्म पुआड़ा के ट्रेलर रिलीज़ के बाद पंजाबी इंडस्ट्री के फैन्स काफी खुश हैं। एमी विर्क और सोनम बाजवा की फिल्म पुआड़ा 2 अप्रैल 2021 को थिएटर में रिलीज़ होगी।

पुआड़ा एक रॉमकॉम फिल्म है, जिसमें एमी विर्क और सोनम बाजवा के प्यार के रास्ते में पुआड़े पड़ते रहते हैं। यानी पंगे डलते रहते हैं। फिल्म पिछले साल रिलीज़ होनी थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से इसकी रिलीज़ आगे बढ़ गई। इस साल रिलीज़ होने वाली पंजाबी फिल्मों की लिस्ट बहुत लंबी है। लेकिन सबसे पहले रिलीज़ होने की बाज़ी पुआड़ा ने मार ली है।

फिल्म के ट्रेलर को दो दिन में ही दो मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं। और ऑडियंस को ट्रेलर पसंद भी काफी आ रहा है। फिल्म में एमी और सोनम के साथ अनीता देवगन और हरदीप गिल भी नज़र आएंगे। फिल्म को डायरेक्ट किया है रुपिदंर चहल ने, जो लव पंजाब और  डैडी कूल मुंडे फूल की असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुकी हैं। साथ ही बॉलीवुड फिल्म मुबारकां की स्टोरी राइटर भी रुपिंदर ही थीं। डायरेक्टर के रूप में पुआड़ा उनकी पहली फिल्म होगी।

Have something to say? Post your comment