जो चेहरे प्राइम टाइम पर सबको टीवी स्क्रीन से बांधे रखते थे, आज पॉलीवुड की लाइफलाइन हैं। इनके बिना पंजाबी मूवीज को इमेजिन करना मुश्किल है।सरगुन मेहता, सुरलीन चावला, संजीदा अली शेख, अदिति शर्मा, कविता कौशिक, पायल राजपूत, लवलीन कौर अगर पॉलीवुड आज इस मुकाम पर है तो इसमें इन एक्ट्रेसेज का बड़ा हाथ है। हर टीवी स्टार फिल्मों में पैर जमाना चाहता है, पर सबको मौका मिल पाना मुमकिन नहीं। ऐसे में पॉलीवुड टीवी स्टार्स को एक अच्छा प्लेटफार्म दे रहा है।
सरगुन मेहता पंजाबी इंडस्ट्री में जगह बनाने वाला खास नाम हैं। टीवी की फेमस बहु-बेटी की जोड़ी अमरिंदर गिल के साथ फिल्म 'लव पंजाब', 'लाहोरिये', 'अंग्रेज' में बहुत पसंद की गई। 2016 और 2017 में सरगुन को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला और काला शा काला, किस्मत, झल्ले, सुर्खी बिंदी जैसी हिट फिल्में उनके नाम के साथ जुड़ती रही।
पंजाबी फिल्म 'अश्के ' में संजीदा अली शेख के काम की बहुत तारीफ हुई। प्राइम टाइम पर राज कर चुकी संजीदा ने अपनी पहली फिल्म में काफी तारीफ बटोरी तो 'वेख बरातां चलियां', 'ननकाना', वदाइयां जी वदाइयां और मिन्दो तहसीलदारनी में चंद्रमुखी चौटाला यानी कविता कौशिक के पंजाबी स्वैग ने कमाल किया। कई सुपरहिट पंजाबी फिल्में दे चुकी सुरलीन चावला को 'धरती' फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला।
डिस्को सिंह, साड्डी लव स्टोरी उनकी अन्य सुपरहिट फिल्में हैं। पायल राजपूत ने सुपरहिट फिल्म 'चन्ना मेरिया' से डेब्यू किया और बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड भी अपने नाम किया। अदिति शर्मा अंग्रेज और 'सूबेदार जोगिन्दर सिंह' में खूब जमीं। और भी कई नाम हैं जिन्होंने टीवी इंडस्ट्री से आकर पॉलीवुड इंडस्ट्री को नई पहचान दी है।